देर से ही सही अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगों पर चांपा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.. 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

जांजगीर-चांपा। लंबे समय से चांपा में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर चांपा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। चाम्पा पुलिस ने आज 7 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर किया है। जमीन दलालों में अब कार्यवाही को लेकर हड़कंप मच गया है। जमीन से जुड़े दलाल लोग चांपा थाना के चक्कर काट रहे हैं। वहीं पुलिस भी इन अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कमर कस ली है। नगर पालिका चांपा ने दर्जनों लोगों के खिलाफ लिस्ट तैयार कर रखी है जिसको लेकर आने वाले समय में थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। वहीं कुछ लोगों से जमीन के कागजात मंगाये जा रहे हैं।

किसानों से इंक्रीमेंट कर ओने पौने दाम खरीद कर जमीन दलाल सरकारी एवं आदिवासियों की जमीन को अवैध प्लाटिंग कर बेचने का काम कर रहे थे। जिसको लेकर लगातार नगर पालिका को शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर नगर पालिका ने सभी से जमीन के कागजात मंगाए है लेकिन किसी ने आज पेश नहीं किये। जिसके चलते दर्जनों लोगों पर कार्यवाही की गई है अब आगे भी इस तरह कार्यवाही जारी रहेगी।