बड़ी कार्यवाही..! आंगनबाड़ी की 41 कार्यकर्ता और 34 सहायिका को नौकरी से हटाने के निर्देश…

बलरामपुर  महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा विगत् दिवस जिले के समस्त आंगबाड़ी केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 41 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 34 सहायिका अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने सौंपे गये दायित्व  का निर्वाहन नहीं करने एवं नियुक्ति निर्देश कंण्डिका 13 के कंण्डिका 13.1 में विहित प्रावधान के तहत् तत्काल सेवा से पृथक करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिये हैं। साथ ही 07 पर्यवेक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुये उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

पद पृथक किये जाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में परियोजना बलरामपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र अधौरा की कादिरा बानो, वार्ड क्र. 06 की श्रीमती पिंगलावती सिंह, खरहटीपारा की श्रीमती गीता केशरी, सेमली की श्रीमती कमला देवी, जतरो बस्ती की श्रीमती गायत्री देवी, भुंइयापारा की श्रीमती माधुरी केशरी, चम्पापुर की श्रीमती प्रतिमा यादव, परियोजना कुसमी के आंगनबाड़ी केन्द्र काॅलेजपारा की पुनम, स्कूलपारा की श्रीमती अंजनी, भुरसापारा की सोनीपत, खिखिरपारा की चन्द्रवती, कटिमा की कमलमनी, परियोजना रामचन्द्रपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र सलवाही अ की कलावती, चुनापाथर की राजकुमारी, रामानुजगंज अ की कलावती मिश्रा, खोपामहुआ की मातेश्वरी द्विवेदी, स्कूलपारा बगरा की रानी रोहदास, मोहरांवपारा चाकी की अनीता देवी, परियोजना राजपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र गढ़हौता पारा मिनी की सीता, बासेन की पतांगो, पटेलपारा की उर्सेला, अलखडीहा की फ्रांसिस्का, डकवा 2 की विद्यावती, पटेलपारा की सुमन्ती, हेठपारा की धरमपति, करवा पथ की श्रीमती मुनी, परियोजना शंकरगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्र पतराटोली की श्रीमती समानी, आमगांव की श्रीमती सुधा गुप्ता, परियोजना वाड्रफनगर के आंगनबाड़ी केन्द्र पोखरा खास की इन्द्रावती, पेण्डारी पेनवारी की सोहागो, रजखेता पटेलपारा की मानकुंवर, बजरमारा ब की प्रेमकुमारी, रजखेता मिश्रापारा की पूर्णिमा श्रीवास, सरईडांड की सुनिता, प्रेमनगर परसापारा की अलका यादव, रजखेता जुनाडीह की सविना, ओदारी परसापारा की प्रमिला, सुरसा की प्रतिभा पटेल, बड़कागांव जाबरपारा की फुलमति, हरिजनपारा की सीतामनी, रजखेता इन्दराआवास की बिमला दुबे है।

बर्खास्त आंगनबाड़ी सहायिका

इसी प्रकार पद से पृथक किये जाने वाले आंगनबाड़ी सहायिकाओं में परियोजना बलरामपुर के बलरामपुर ‘अ’ आंगनबाड़ी केन्द्र महात्मागांधी मरियम पारा की श्रीमती शुशिला सिंह, आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 06 की श्रीमती फलमति सिंह, आंगनबाड़ी केन्द्र अधौरा की श्रीमती जुगेशवरी, आंगनबाड़ी केन्द्र सरनाडीह की श्रीमती भोरनी देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र धनवार की श्रीमती मनतुरनी, आंगनबाड़ी केन्द्र दलधोवा की श्रीमती सुमित्रा यादव, परियोजना कुसमी के आंगनबाड़ी केन्द्र भुरसापारा की श्रीमती महामुनी, आंगनबाड़ी केन्द्र बाजारपारा की श्रीमती समिना, आंगनबाड़ी केन्द्र भगतपारा श्रीमती नमिता, आंगनबाड़ी केन्द्र कटिमा की श्रीमती सीतामुनी, परियोजना रामचन्द्रपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र चुनापाथर की श्रीमती मोहरमनिया, आंगनबाड़ी केन्द्र सलवाही ‘अ’ की श्रीमती मानकुवंर, आंगनबाड़ी केन्द्र बगरा ‘अ’ की श्रीमती राजपती, परियोजना राजपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र किरकच्छार की श्रीमती मिलिया, आंगनबाड़ी केन्द्र राजेन्द्रप्रसाद वार्ड की श्रीमती रीता सोनी, आंगनबाड़ी केन्द्र पटेलपारा की श्रीमती सीमा सोनी, आंगनबाड़ी केन्द्र अलखडीहा की श्रीमती सुकुरमुनी, आंगनबाड़ी केन्द्र बासेन की श्रीमती ज्योति, डकला 2 की श्रीमती अमिया, आंगनबाड़ी केन्द्र करवा पथ की श्रीमती मानकुवंर, आंगनबाड़ी केन्द्र बगाड़ी की श्रीमती बिहानी, आंगनबाड़ी केन्द्र हेठपारा की श्रीमती सरीता, आंगनबाड़ी केन्द्र सिंगचोरा की श्रीमती गुुलाबी, परियोजना शंकरगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्र बचवार की श्रीमती वृन्दावती, आंगनबाड़ी केन्द्र डीपाडीह खुर्द की श्रीमती सियारो, आंगनबाड़ी केन्द्र आमगांव की श्रीमती कुन्ती देवी, परियोजना वाड्रफनगर के आंगनबाड़ी केन्द्र पेण्डारी पेनवारी की श्रीमती देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र कोटराही चाचीडाढ़ की श्रीमती फुलपति, आंगनबाड़ी केन्द्र रजखेता बजरमारा ‘अ’ की श्रीमती देवमन, आंगनबाड़ी केन्द्र सुरसा खास की श्रीमती कलेश्वरी, आंगनबाड़ी केन्द्र ओदारी परसा पारा की श्रीमती रिता, आंगनबाड़ी केन्द्र बड़कागांव जाबरपारा की श्रीमती श्रृंगारपति, आंगनबाड़ी केन्द्र सुरसा, आंगनबाड़ी केन्द्र सुरसा की  श्रीमती बंसती, आंगनबाड़ी केन्द्र गोवर्धनपुर पटेलपारा की श्रीमती इनकुवंर को पद से पृथक करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण दिवस में अनुपस्थित पर्यवेक्षकों में परियोजना बलरामपुर के सेक्टर तातापानी की पर्यवेक्षक श्रीमती माधवी बंजारे, परियोजना शंकरगढ़ के सेक्टर शंकरगढ़ 1 की श्रीमती पानतारा यादव, डीपाडीह 01 की पुष्पा निराला, डीपाडीह 02 की मांगो बड़ा, परियोजना कुसमी के सेक्टर सामरी की हिरामनी भगत, गोपातु की जेमिना बेक तथा करकली की श्रीमती ललिता रवि को एक दिवस का वेतन काटते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।