सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश.. लाखों रुपए की गड़बड़ी की आशंका

रायपुर. राजधानी में आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. टैक्स चोरी की आशंका के बाद IT की टीम ने शहर के 5 सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. बुधवार देर रात आयकर विभाग ने ये कार्रवाई की है. शहर के भाठागांव इलाके में फिलहाल ये कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग की 15 से 20 सदस्यीय टीम सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर जांच कर रही है. माना जा रहा है कि ज्वेलर्स के बाद काफी मात्रा में बेनामी स्टॉक मिले हैं. लाखों की लेने में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल, कार्रवाई की जा रही है. देर शाम तक और जानकारी निकलकर सामने आ सकती है.

आयकर विभाग की टीम रायपुर के भाठागांव इलाके में कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सराफा करोबारी अनमोल ज्वेलर्स, गुरुदेव ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स और लक्ष्मी ज्वेलर्स पर एक साथ आयकर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक टीम को मात्रा से अधिक स्टॉक मिला है. साथ ही लाखों रुपए के लेनदेन की गड़बड़ी मिलने की खबर सामने आ रही है.