सरगुजा वन मंडल ने लकड़ी तस्करी पर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही..!

अंबिकापुर सरगुजा वन मंडल ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है.. सरगुजा वनमंडल और उड़नदस्ते की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लकड़ी का बड़ा जखीरा बरामद किया है और लकड़ी समेत ट्रक को जब्त कर राजसात करें की कार्यवाही की जा रही है..

दरअसल वनमंडलाअधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली की सौरभ अग्रवाल के द्वारा बाहर से ट्रक में अवैध इमारती लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है.. जिस पर वनमंडल व उड़नदस्ते की टीम ने कार्यवाही करते हुए.. एक मिनी ट्रक को पकड़ा जिसमे से 167 सिल्ली बरामद की गई..वन विभाग ने जब्त लकड़ी की कीमत पांच लाख और ट्रक की कीमत पन्द्रह लाख रुपये बताई है..पकडे जाने के बाद लकड़ी के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज नहीं होने के बाद वन विभाग ने ट्रक और लकड़ी को जब्त कर लिया है और ट्रक को राजसात करने की कार्यवाही कर रही है..