श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस..

अम्बिकापुर. नगर में स्थित श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. ध्वजारोहण शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने किया. उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि गणतंत्र में सभी को अनेक अधिकार प्राप्त हैं किंतु अधिकारों का विवेकपूर्ण प्रयोग होना चाहिए. अधिकारों की बात करते समय देशहित का ध्यान रखना आवश्यक है. प्राचार्य डाॅ. राजेश श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में संलग्न नागरिकों द्वारा निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन ही सच्ची राष्ट्रसेवा है. पूर्व छात्र सिद्धार्थ सर्राफ, सुश्री मुखर्जी सहित छात्र रोहन राज एवं शिशिर द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे. प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी एवं छात्र महेश यादव ने सुमधुर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए.

इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी उपस्थित जनों को संविधान एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इसके पश्चात् स्लो सायकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षकों सहित पूर्व छात्र-छात्राएं एवं समीपस्थ ग्रामवासी उपस्थित थे.