विधानसभा चुनाव से पहले..जंगल की खामोशी को चीरकर नक्सलियों ने दी दस्तक..फिर शुरू हुआ पुलिस नक्सली -मुठभेड़..

धमतरी..एन चुनाव से पहले प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती है..क्योकि लम्बे समय से खामोशी के आगोश में छिपे नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में दिखाई है..

दरसल जिले का सिहावा ब्लाक नक्सल प्रभावित है ..जहाँ नक्सलियों की आमद रफ्त होते रहती थी..लेकिन बीच मे कुछ महीनों से सिहावा क्षेत्र में नक्सलियों की आवाजाही की खबरे मिलनी बन्द हो गई थी..

वही सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया बाहरा जंगल मे रूटीन की गश्त में निकले पुलिस जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई..करीब 15 मिनट से 30 मिनट के बीच हुए क्रॉस फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भागने में कामयाब रहे..

वही अब मुठभेड़ के बाद पुलिस बल उक्त जंगल की सर्चिंग में लगा हुआ है..इसके अलावा विश्वश्त सूत्रों के मुताबिक मटिया बाहरा जंगल मे 78 से अधिक नक्सली मौजूद है..