रॉयल्टी पर्ची में गड़बड़ी.. ओव्हर लोड कोयले से भरी..पांच गाड़ियां जप्त…

जांजगीर चाम्पा (संजय यादव ) खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते 5 ट्रैलर कोयला गाड़ी को जप्त किया है । इस कार्यवाही में  नटराज ट्रांसपोर्ट के 3 और अमित टांसपोर्ट 2 गाड़ीयो को जप्त किया गया है.. खनिज विभाग  के अधिकारी रॉयल्टी पर्ची में गड़बड़ी होना बता रहे है.. गाडी में लगभग कोयला की मात्रा 1.25 टन है जो रॉयल्टी पर्ची में गलत मात्रा लिख कर ओभर लोडिंग कर रहे थे। गाड़ी भाटिया कोल वासरी से धतूरा वासरी जा रही थी।
वही कोयला माफ़ियाओ का हौसला इस कदर बढ़ गया इसका सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है। इस प्रकार रॉयल्टी पर्चि में कोयला की गलत मात्रा लिख कर माफियाओ दुवारा कैसे कोयला चोरी को अंजाम दिया जाता है। अगर खनिज विभाग की नजर उस गाड़ियों पर नही पड़ती तो वे और भी कितनी बार इस प्रकार रॉयल्टी चोरी किये होंगे ये समझ पाना मुश्किल होगा।  आज कल कोयले की चोरी या अवैध परिवहन इस क़दर बढ़ा हुआ है कि खनिज विभाग के मामूली करवाही व माफियाओ को खुले छोड़ देने से उनके हौसले और बड़े है। इस प्रकार खनिज विभाग और माफियाओ की मिलीभगत से रोज सैकड़ो कोयले की गाड़ियां रोड से पार होती है। लेकिन खनिज विभाग दुवारा कभी कभार ही करवाही करती है…