राज्यपाल बलराम जी दास टण्डन के निधन के बाद प्रदेश में शोक की लहर..7 दिनों तक राजकीय शोक..15 अगस्त को नही होंगे सांस्कृतिक आयोजन..

रायपुर ..राज्यपाल बलराम जी दास के निधन के बाद समूचे छत्तीसगढ़ में शोक का माहौल है..राज्यपाल के पार्थिव शरीर को अम्बेडकर अस्पताल से राजभवन ले जाया गया है..जहाँ श्री टण्डन के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा..वही राज्य सरकार ने 7 दिनों तक राजकीय शोक की घोषणा कर दी है..

दरसल आज दोपहर दिल का दौरा पड़ने से राज्य के राज्यपाल बलराम जी दास टण्डन का निधन अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में हो गया है..जिसके बाद प्रदेश में शोक की लहर है..राज्य सरकार ने 7 दिनों तक राजकीय शोक की घोषणा कर दी है..ऐसे में कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पर्व के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो और पुरष्कार वितरण के कार्यक्रमो पर रोक लगा दी है..इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के दौरान जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह में ध्वजारोहण के साथ मार्चपास्ट और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा..