बलरामपुर में NH की ऐसी दुर्दशा: सड़क पर रोपे गए धान के पौधे, देखिए तस्वीरें

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच 343 पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपाइयों का कहना है कि जर्जर हो चुके एनएच पर मुरुम डालने से सड़क खेत मे तब्दील हो गया है, जिसके चलते सड़क पर जुताई कर रोपा लगाया गया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ को झारखण्ड से जोड़ने वाली एनएच 343 बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है, और बलरामपुर जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। दो दिनों तक हुए बारिश के बाद सड़क के गड्ढे में पानी भर गया है। जिसमे चलते सड़क दुर्घटना होने आंशका बढ़ गई थी। जिसके बाद सड़क के गड्ढों को मुरुम से पाटने का प्रयास किया गया था, लेकिन सड़क अब कीचड़ से सराबोर हो गई है। वही कीचड़ के कारण सड़क पर चलना दूभर हो गया है।

एनएच 343 पर रोजाना सैकड़ो मालवाहक समेत चार पहिया, दो पहिया वाहनों का परिचालन होता है। ऐसे में जर्जर हो चुके सड़क के मरम्मत की मांग उठने लगी थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया और इसी का नतीजा है कि आज भाजपा को सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।