जनता के मुद्दों को देंगे घोषणा पत्र में जगह..पार्टी का नही जनता का घोषणा पत्र होगा..सरकार बनी तो हर सम्भव करेंगे प्रयास..टीएस सिंहदेव!..

बलरामपुर (राजपुर पुरन देवांगन) पार्टी के जन घोषणा पत्र यात्रा में निकले नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने नगर के बस स्टैंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व व्यवहार न्यायालय पहुँचकर लोगो मुलाकात की जिसके बाद मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहाँ आम लोगों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन शासकीय कर्मचारी संगठन,अधिवक्ता संघ व व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उनके राय जानी।
विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे में कांग्रेस ने अपना चुनाव मेनिफेस्टो में घोषणा पत्र जारी करने के पूर्व आम लोगो की राय लेने नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने पूरे प्रदेश में दौरा कर रहे हैं।इसी तारतम्य में बलरामपुर जिले के प्रवास में पहुंचे श्री सिंहदेव ने राजपुर के नगर वासियो सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों, सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं व निचले तबके के व्यापारियों से मुलाकात की।सरल सहज स्वभाव के लिये पहचाने जाने वाले श्री सिंहदेव ने नगर में पहुंचते ही रेस्ट हाऊस से पैदल ही बस स्टेंड पहुँचे जहाँ उन्होंने ठेला पान गुमटी चलाने वाले व चना बेचने वाले निचले तबके के व्यपारियो से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं सहित उनकी राय जानी।जिसके बाद वे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर जमीन में बिछाये गए दरी में बैठकर मितानिनों से मुलाकात की।मितानिनों ने अपने बीच नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव को पाते ही उन्होंने अपनी सारी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए अपने वेतनमान बढ़ाने एवं नियमितीकरण करने की मांग की।जिसके पश्चात श्री टी एस सिंहदेव ने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्स एवं डॉक्टरों से मुलाकात की तथा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों का जायजा लिया।तत्पश्चात वे पश्चात मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठन,कर्मचारी संघ,शिक्षा कर्मी संघ,सचिव संघ,सरपंच संघ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी राय लेते हुए अपने घोषणा पत्र के एजेंडे में हर सम्भव शामिल करने की बात कही।कार्यक्रम के दौरान आदित्येश्वर शरण सिंह,त्रिशाला सिंह,विधायक डॉ प्रीतम राम,के पी सिंहदेव,महेश्वर पैकरा,राजेन्द्र तिवारी,लालसाय मिंज,कैलाश भगत,राजू गुप्ता,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल,सचिव सुनील सिंह,उमेश झा,वंशनारायण तिवारी,विपिन जायसवाल,सुरेश सोनी,नीरज तिवारी,स्वतन्त्र मिश्रा,राहुल गुप्ता,आफताब आलम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अधिवक्ताओं से भी की मुलाकात:-अपने जन घोषणा पत्र यात्रा के दौरान नगर में पहुँचे नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए राजपुर में एडीजे कोर्ट,अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट व उपकोशालाय खोलने एवं भु राजस्व सहिंता में आवश्यक सुधार करने की मांग की गई।अधिवक्ताओं ने कहा कि एडीजे कोर्ट एवं अपर लिंक कोर्ट के खुलने से सामरी पाठ जैसे दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।वहीँ भू राजस्व सहिंता में सुधार करने की जरूरत है जिससे निचले तबके के काश्तकारों को इसका लाभ मिल सके।इस दौरान टी एस सिंहदेव ने कहा कि राजपुर से हमेशा से ही लगाव रहा है पूरे प्रदेश में भ्रमण के दौरान यहाँ यह पहला वाक्या सामने आया है।उन्होंने कहा भु राजस्व संहिता के नियमो में सुधार के लिये आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हर सम्भव की जाएगी कोशिश-जन घोषणा पत्र यात्रा में निकले घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि पार्टी के चुनाव मेनिफेस्टो में लोगो की राय पूरे प्रदेश से ली जा रही है।हमारी कोशिश होगी कि लोगो के मंशानुरूप घोषणा पत्र तैयार हो और उसे हर सम्भव पूरा कर सके।