बिजली ठेकेदार द्वारा श्रमिको को बिना सुरक्षा व्यवस्था के ही काम कराया जा रहा था… करंट लगने सेे हुई बिजली श्रमिक की मौत…

जांजगीर चांपा। कन्ंहईबंद की बिजली व्यवस्था सुधारते समय करंट की चपेट में आने से ठेका मजदूर झुलस गया। घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों में हडकंप मच गया और करंट से झुलसे मजदूर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने बताया के उनकी मौत हो गई है। ठेका श्रमिक सन्मन सिंह एसएनबी कांट्रैक्टर के अंदर में काम करता था और मृतक सन्मन सिंह बिलासपुर जिला के लूफा गांव का रहने वाला है। कंन्हई बंद में आंधी तूफान में बिजली बंद होने के कारण सुधारने का काम बुधवार को किया जा रहा था। ठेका कंपनी एसएनबी के कर्मचारी और लाइन मेन दशरथ साहू के साथ उसके सहयोगी मौके में उपस्थित थे। बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए कर्मचारी अलग.अलग स्थान में लगे थे और सनमान सिंह पुराने तार को निकालने गया थाए तभी उसे जले हुए तार से झटका लगा और वहीं गिर गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की बात कही जा रही है।

ठेकेदार पर लगे आरोप..

आसपास के लोगो द्वारा बताया जा रहा है ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा व्यवस्था के बिजली श्रमिको से काम लिया जा रहा था। उनके पास सुरक्षा कोई संसाधन नही होने की वजह से यह घटना हुई है। ठेकेदार के उपर कार्रवाई करना चाहिए जो बिजली का काम करा रहे श्रमिको को सुरक्षा उपकरण बिना ही काम ले रहा है। मृतक के परिजनो को मुआवजा देना चाहिए। लेकिन ठेकेदार अपने गलती से बचने की कोशिश कर रहा है।