जांजगीर चांपा । पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर की मनमानी इन दिनों चरम पर है । आए दिन किसी ने किसी मामले को लेकर विवादों में नजर आते हैं । अब पार्टी में नया बखेड़ा शुरू हो गया है राजनीतिक द्वेष पूर्वक यादव समाज के प्रतिनिधित्व कर रहे संदीप को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से हटाकर विपिन को जिलााध्यक्ष बनाकर गुटबाजी को हवा दे दी है। जिसको लेकर यादव समाज में कांग्रेस पार्टी के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है । वही पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर की मनमानी की शिकायत प्रदेश के नेताओं से करने की बात कर रहे हैं । आपको बता दें कि 2 महीने पहले कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष संदीप यादव को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था लेकिन आपसी गुटबाजी एवं भाई भतीजावाद के चलते अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर द्वारा संदीप यादव को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है। आए दिन जिले में कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे इन नेताओं पर जब तक प्रदेश के बड़े नेताओं द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती तब तक इन नेताओं द्वारा जिले में कांग्रेस पार्टी को कमजोर करते रहेंगे, पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा देते रहेंगे . जिसके चलते छोटे कार्यकर्ताओं का मनोबल कम होते जा रहा है . जिले में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी कर आपसी मतभेद पैदा करने का भी श्रेय इन्हीं नेताओं को जाता है .आए दिन किसी न किसी विवादों में इन्हीं नेताओं का नाम सुर्खियों में रहता है । जिसके चलते जिले से लेकर प्रदेश के नेताओं द्वारा हमेशा इन नेताओं को फटकार मिलते रहती है। लेकिन इन नेताओं ने अभी तक सबक नहीं सीखी है। आने वाला समय यही हाल रहा तो जिले में कांग्रेस पार्टी और भी कमजोर हो जाएगी।
vc_row]