पानी की समस्या लेकर वार्डवासी पहुंचे नगर निगम : जमकर हुई नारेबाजी

  • आयुक्त कक्ष के सामने की नारेबाजी, सौपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

शहीद बिरसामुडा वार्ड क्रमांक 41 महामाया मंदिर पहाड़पारा निवासी वार्ड वासियों ने वर्षो से पहाड़पारा निवासियों को हो रही पानी की समस्या को लेकर नगर निगम पहुंचे और आयुक्त कक्ष के सामने जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद वार्डवासियों ने पानी की समस्या से निजाद दिलाये जाने की स्थाई व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन सौपने आये वार्डवासियों ने बताया कि शहीद बिरसामुड़ा वार्ड के पहाड़पारा में पेयजल की समस्या वर्षो से है। वहीं पहाडपारा में एक हेंडपंप भी है तो वह भी पहाड़पारा के नीचे है। जहां से पानी लाने के लिए काफी देर तक कतार में लगना पड़ता है। जिससे वार्ड के लोगों को हर रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैै। साथ ही वार्ड के लोगों ने बताया कि पूर्व में कई बार निगम के पदाधिकारियों को कई बार पेयजल के संबंध में हो रही परेषानी को लेकर मौखिक व लिखित षिकायत कर चुके है लेकिन आज तक वार्ड के लोगों की पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया है। पहाडपारा में गर्मी हो या बरसात हर मौसम में पानी के लिए लोगों को जतोजहद करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में तो हालात ऐसे हो जाते है कि वार्ड के लोगों को एक बाल्टी पानी से ही पूरा परिवार को गुजार करना पड़ता है। आयुक्त एके सिंगरौल ने वार्डवासियों को आष्वासन दिया की एक दो दिन के बाद कर्मचारियों को मौके पर भेज पेयजल की स्थानी व्यवस्था करा दी जायेगी। इस दौरान रीता, शकुन्तला, सुषीला, सरिता देवी, अनीता, रैमुन, मानकुवंर, फुलमति, बालमुनी, प्रमिला, इन्द्रपति, मीना, रामबाई, दुजोबाई, कुषुम, फुलेष्वरी, रूपामनी, रामनिवास, सुनिता, अम्बिका प्रसाद, अजय सहित काफी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे।