ओपन स्कूल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेन्डरी का परिणाम घोषित…

????????????????????????????????????

68.62 प्रतिशत बालकों ने और 64.47 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की

स्कूल शिक्षा मंत्री ने की प्रथम स्थान प्राप्त बालक और बालिका को 25-25 हजार रूपए देने की घोषणा

रायपुर 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेन्डरी की मुख्य परीक्षा अप्रैल-मई 2016 के परिणाम की घोषणा आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने कम्प्यूटर पर बटन दबाकर और बुकलेट प्रदर्शित कर किया। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा हायर सेकेन्डरी की मुख्य परीक्षा में 75 हजार 405 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमे ंसे 71 हजार 686 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 61 हजार 416 परीक्षर्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा अप्रैल-मई 2016 के परिणाम के अनुसार 8 हजार 452 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार 17 हजार 179 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और 15 हजार 254 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा हायर सेकेन्डरी की मुख्य परीक्षा का परिणाम 66.57 प्रतिशत रहा जबकि गत वर्ष 70.42 प्रतिशत था। इस वर्ष 68.62 प्रतिशत बालकों ने और 64.47 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने हाई स्कूल और हायर सेकेन्डरी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त बालक और बालिका को 25-25 हजार रूपए देने की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा में 87 हजार 763 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें ंसे 83 हजार 105 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 81 हजार 930 परीक्षर्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा अप्रैल-मई 2016 के परिणाम के अनुसार दो हजार 211 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार 12 हजार 687 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और 34 हजार 312 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा का परिणाम 59.21 प्रतिशत रहा, जिनमें  62.90 प्रतिशत बालकों ने और 56.08 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है, ताकि लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्हांेने इस परीक्षा मंे असफल विद्यार्थियों को कहा कि सफलता प्राप्त करने और लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास में जुट जाएं, जिससे सफलता हासिल हो सके। श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर के कर्मचारियों की कुशलता, कर्मठता और सजगता के कारण बोर्ड रिकार्ड समय में परिणाम घोषित कर पाया है, इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.cgsos.in  पर अपना रोल नम्बर प्रविष्ट कर हाई स्कूल या हायर सेकेन्डरी परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।