संतानहीन महिलाओ के इलाज का जिम्मा भी उठाया शिवराज ने…

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संतानहीन महिलाओं के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिये ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल करने का अभियान चलाया जायेगा। साथ ही जीराशंकर धान एवं अन्य परंपरागत अनाजों एवं पौधों के संरक्षण के विशेष उपाय किये जायेंगे। मुख्यमंत्री आज यहाँ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान के दौरान किये गये कार्यों की लगातार दूसरे दिन समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जबलपुर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टरों से ग्रामोदय अभियान में किये गये कार्यों, योजनावार लाभान्वित हितग्राहियों तथा नवाचारों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं में राशि का वितरण समय पर होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियान के दौरान संतानहीन के रूप में चिन्हित महिलाओं के समुचित इलाज की व्यवस्था, रक्तदान शिविर लगाने एवं जल-संरचनाओं की मरम्मत और उन्हें गहरा करने का अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल संरचनाएँ हमारी धरोहर हैं। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति के छात्रों की भाँति अन्य छात्रों के लिये भी आईआईटी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।