एटीएम मांगा और पलक झपकते ही खाते से 58 हजार रूपये पार ..

जांजगीर.चाम्पा। एसबीआई एटीएम से राशि निकालकर घर जा रहे व्यक्ति का एटीएम मांगकर ठगों ने उसके खाते से 58 हजार रूपये एक ही दिन में पार कर दिया। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पोड़ी दल्हा निवासी शक्ति सिंह पिता रघुराज सिंह सिसोदिया जांजगीर में पुराना जिला अस्पताल के पास रहता है। 29 जनवरी को वह एसबीआई मेन ब्रांच के पास एटीएम से रूपये निकालने गया था। इसी दौरान एटीएम के केबिन में चार युवक पहले से थे। उन युवकों ने उसका एटीएम मांगा और पलक झपकते ही उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। दोपहर में उसी दिन उसके मोबाइल में मैसेज आया जिसमें 3 बार में 58 हजार रूपये आहरण किए जाने की सूचना थी। 58 हजार राशि निकाले जाने से शक्ति सिंह सकते में आ गया और उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाप भादवि की 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। छानबीन में यह भी जानकारी सामने आई है कि डभरा के एटीएम से राशि निकाली गई है। दो बार राशि निकाली गई और एक बार हरियाणा के किसी विनोद कुमार के नाम से राशि ट्रांसफर किया गया है। इधर पुलिस ने संबंधित एटीएम का सीसी कैमरा से फुटेज निकाला। जिसमें चार युवकों की तस्वीर आई है। पुलिस इस आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर रही है।