इंजीनियरिंग छात्र की हत्या का मामला…अपने ही निकले हत्यारे…पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले के रघुनाथनगर के ग्राम सरना में 16 जून की दरम्यानी रात इंजीनियरिंग छात्र की हत्या को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है..पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है..आरोपियों में एक महिला भी शामिल है..

अपने ही निकले हत्यारे..

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया की जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना में इंजीनियरिंग के छात्र 21 वर्षीय मनीष साहू की 16 जून की रात 11 बजे अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी..और मृतक के घर के कुएं के पास उसकी लाश मिली थी..जिसके बाद पुलिस ने मामले के हर पहलुओं पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के मार्गदर्शन मे जांच के करते हुए मृतक के रिश्तेदारों से शक के आधार पर पूछताछ की और इस मामले में मृतक के चाचा कैलाश साहू,चाची सुमित्रा साहू,तथा मृतक के चचेरे भाई सत्येंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है…

4 से 5 साल तक भाभी से था..मृतक का अवैध सम्बन्ध…
पुलिस गिरफ्त में आये इन आरोपियों की माने तो मृतक की भाभी चंचला साहू से अवैध सम्बन्ध थे,और घटना वाले दिन चंचला साहू ने अपने घर के बाहर सो रहे मृतक मनीष साहू को रात 11 बजे फोन कर अपने घर बुलाया था..जिसके बाद मृतक के भाई सत्येंद्र ने मृतक के सिर पर रॉड से वार कर दिया,जिससे मनीष अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद मृतक के चाचा कैलाश और चाची सुमित्रा ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी..इतना ही नही आरोपियों ने मृतक की लाश को उसके घर के पीछे स्थित कुएं में फेकने की फिराक में थे.तथा किसी के आने की आहट सुन आरोपियों ने लाश कुएं के पास ही छोड़ कर दी थी…

वही 17 जून को सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी गई,जिसके बाद रघुनाथनगर थाने की टीम मौके पर पहुँच मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप ,अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे मामले की जांच में लगी थी..पुलिस इस मामले में संदेहियों की पतासाजी के लिए कोरिया जिले के डॉग स्क्वायड की मदद ली गई थी…

पुलिस के द्वारा इस मामले में पड़ताल में लगी टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी रघुनाथनगर विनोद पासवान,एएसआई अशोक पांडेय,प्रधान आरक्षक राजेंद्र राय, आरक्षक दीपक सिंह, संजय मार्कण्डेय, मनोज लकड़ा,श्याम लाल राजवाड़े,गौतम मरकाम,अवधेश कुमार ,अतुल पाण्डे, महिला आरक्षक श्यामपति भगत शामिल थे..