बैंक कर्मियों ने रोपे 492 पौधे…पर्यावरण के प्रति लोगों को दिया जागरूकता का संदेश

उदयपुर (क्रान्ति रावत)  ब्लाॅक मुख्यालय सहित दूर दराज के क्षेत्रों में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक के कर्मियों द्वारा रविवार को रिखी सलका एवं आसपास क्षेत्रों में फलदार, औषधीय एवं इमारती प्रजाति के 492 पौधों को रोपण किया गया। रोपे गए पौधों में खम्हार, सागौन, शीषम, अमरूद, मुनगा, आंवला, पपीता, केला, जामुन, कटहल, सीताफल, अशोक एवं गुलमोहर शामिल है। जलवायु परिवर्तन को रोकने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से उत्साही युवा बैंक कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से पौधरोपण का आयोजन किया गया।

पौधारोपण पश्चात् इनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु उचित पहल किए जाने का संकल्प लोगों ने लिया है। बैंक कर्मियों ने लोगों से पांच पांच पेड़ लगाने एवं उसकी देखरेख करने की अपील की है। ग्रामीण बैंक सलका के शाखा प्रबंधक प्रकाश ओझा ने चर्चा के दौरान बताया कि विगत दो तीन वर्षाें में हमारे इस क्षेत्र के मौसम काफी बदलाव आया है। जिस तरह से अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की वजह से मौसम में इस तरह का बदलाव आया है। जल्द ही हमें शुद्ध हवा एवं पानी के लिए विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पर्यावरण को बचाने आज ही संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक उप प्रबंधक अनुज कश्यप, संजय राठौर, अरविन्द कुजूर, काना मीना, विपिन गहवई,संजय दास, अक्षय कुमार, सोनु सहित अन्य लोग शामिल रहे।