परीक्षा प्रश्न पत्र में फिर गड़बड़ी…. छात्र रहे परेशान

  • सरगुजा विश्वविद्यालय की लापरवाही फिर आई सामने, छात्रों ने सौंपा कुलपति को ज्ञापन

अम्बिकापुर

सरगुजा विश्वविद्यालय की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है। छात्रों के परीक्षा प्रश्न पत्र में गड़बड़ी होने के कारण इस वर्ष 2-3 मामला सामने आ चुका है, जिससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें बीएससी द्वितीय वर्ष गणित की प्रथम प्रश्न पत्र में 4 प्रश्नों में गड़बड़ी देखी गई। इस कारण से परीक्षा में शामिल छात्र उन प्रश्नों को पूर्ण करने में असमर्थ रहे। सरगुजा विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्रों में लगातार गलतियों का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपना भविष्य अंधकारमय देखते हुये इस संबंध में सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंप प्रश्न पत्र की त्रुटि में सुधार करने व उक्त प्रश्न पत्र बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। यही नहीं ऐसा नहीं होने पर छात्र संघ व एनएसयूआई ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय के छात्र संघ सह सचिव निशांत सिन्हा ने बताया कि 29 मार्च को बीएससी द्वितीय वर्ष में गणित के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में पूछे गये 5 यूनिट में चार प्रश्नों में भारी त्रुटि व गड़बड़ी सामने आने पर छात्र परीक्षा प्रश्न पत्र पूर्ण करने में असमर्थ रहे। आखिर इस प्रकार की त्रुटि किस प्रकार की गई यह जांच का विषय है। गणित के प्रश्नों में जहां अंक नहीं होना चाहिये था वहां अंक दर्शा दिया गया था, जिस कारण से परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल करने के दौरान असमंजस में रहे और सवाल का जवाब नहीं लिख सके। उक्त मामले में छात्र संघ व एनएसयूआई ने सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंप ऐसी त्रुटि करने वाले व छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। विदित हो कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा जारी कई परीक्षा प्रश्न पत्रों में इस वर्ष गड़बडियां देखी जा रही है। पूर्व में भी पीजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रश्न पत्र में गड़बड़ी पाये जाने पर छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार तक कर दिया था। छात्रों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा शाखा में पदस्थ कर्मचारियों की जांच करने व उन पर कार्यवाही करने की मांग की थी। इन सब के बावजूद सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा लगातार की जा रही गड़बड़ी व कर्मचारियों पर कोई भी कार्यवाही न करना सवालों के घेरे में आते जा रहा है। आज कुलपति को ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र हिमांशु अग्रवाल, पीयूष गुप्ता, आकाश शर्मा, अमन राज, पंकज यादव, दुर्गेश पाठक, सुरेश यादव, संदीप श्रीवास्तव, राहुल सोनी, अंशुमन मित्तल, हेमंत सिंह, रमेश राजवाड़े सहित अन्य छात्र मौजूद थे।