दिलचस्प वीडियो: फिर फिसली मंत्री कवासी लखमा की जबान..खड़ी कर सकते है बड़बोलेपन से नई मुसीबत!..

कोरिया..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए राज्य सरकार के एक बड़बोले मंत्री मुश्किलें पैदा कर सकते है..और निर्वाचन आयोग से उन्हें तगड़ा झटका भी लग सकता है..और वह इसलिए क्योंकि मंत्री जी सूबे में इन दिनों चुनाव प्रचार पर निकले है..और मंत्री जी से ज्यादा चर्चा उनके मीडिया में दिए गए बयानों की हो रही है..

दरअसल आज कोरबा संसदीय सीट के कोरिया जिले में राज्य सरकार के आबकारी व उद्योग विभाग के मंत्री कवासी लखमा पहुँचे थे.. इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे..तभी उनकी जुबान फिसली और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहू वाले बयान पर वे पलटवार कर रहे थे..इतने में उन्होंने कह दिया कि “मोदी के कितने बच्चे है..खुद मोदी को नही पता..धर्म और जाति को लेकर राजनीति करते है मोदी”..

देखे वीडियो..

वही आबकारी मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नोटबन्दी की तर्ज पर सूबे में शराबबंदी नही की जाएगी..इसके लिए..तमाम विधायको से सलाह ली जाएगी ..इसके साथ ही बस्तर और सरगुजा में पारम्परिक रीति रिवाजों के अनुसार शराब की उपयोगिता को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा…