कहीं उधार का हेलमेट लेकर भरवाया पेट्रोल : तो कहीं युवाओ ने की गुण्डागर्दी

  • बिना हेलमेट पेट्रोल ना देने .. कलेक्टर ने जारी किया है आदेश  
  • कई पम्प में युवाओं ने की गुण्डागर्दी, संचालक मिलेंगे कलेक्टर से

अम्बिकापुर (दीपक सराठे)

भाई साहब जरा आपका हेलमेट देना ताकि हम पेट्रोल भरवा सकें। नगर के विभिन्न पेट्रोल पम्प में आज कुछ लोगों द्वारा ऐसा कहते हुये देखा व सुना गया। कलेक्टर के फरमान के बाद नगर के सभी पेट्रोल पम्प के संचालकों द्वारा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल देने से सख्त मना कर दिया गया। ऐसी स्थिति में कुछ लोगों ने न सिर्फ उधार का हेलमेट लेकर पेट्रोल लिया, बल्कि कुछ लोगों ने तो पम्प के कर्मचारियों के साथ गुण्डागर्दी तक कर डाली। आज पहले दिन ही इस प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर समस्त पेट्रोल पम्पं संचालक एकजुट हो गये। पम्प संचालकों ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपने व ऐसी स्थिति पर लगाम लगाने की बात कही है। इसके लिये पम्प संचालक जल्द ही कलेक्टर से मिलेंगे।
सोमवार को सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा जारी आदेश ने दोपहिया वाहन चालकों को हर हाल में हेलमेट पहनने के लिये बाध्य कर दिया है। हेलमेट बिना पम्पों से पेट्रोल नहीं दिये जाने के आदेश ने दोपहियो वाहन चालकों की उम्मीद उड़ा कर रख दी है। आदेश के आज पहले दिन ही इसका असर नगर के विभिन्न पेट्रोल पम्पों में देखने को मिला। हर पेट्रोल पम्प में कलेक्टर के आदेश की छायाप्रति चस्पा कर दी गई है, वहीं पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा हेलमेट पहनकर नहीं आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना भी कर दिया गया। इस प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर कुछ संभ्रांत लोगों ने किसी तरह मानमनोव्वल कर या फिर उधार का हेलमेट मांगकर किसी तरह पेट्रोल भरवाया, परंतु कुछ युवाओं ने गुण्डागर्दी करते हुये जबरन पेट्रोल की मांग की। नगर के रिलायंस पेट्रोल पम्प में कुछ युवाओं ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी तक की। इसके बाद पेट्रोल पम्प संचालक लोगों को हेलमेट पहनने की समझाईश देने लगे। यही नहीं कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों के दुव्र्यवहार के कारण पम्प संचालक एकजुट होकर इसकी जानकारी कलेक्टर को देने की बात कही है। बहरहाल हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश व विधानसभा में हंगामे के बाद उसके परिपालन में राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस की सख्ती से नगर में लोग हेलमेट में नजर आने लगे हैं।