Exclusive.. वीडियो..स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों की मौजूदगी में हो रहा था झाड़ फूक..

कांकेर सांसद विक्रम देव उसेंडी के पिता स्व.देव सिंह उसेंडी के प्रथम पुण्य तिथि पर अन्तागढ़ में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मौजूदगी में शिविर में पहुँचे मरीजो के साथ झाड़ फूक किये जाने का मामला सामने आया है..
दरसल कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी के पिता स्व.देव सिंह उसेंडी की आज पुण्यतिथि थी..और इस मौके पर सांसद विक्रम उसेंडी ने अपने गृह क्षेत्र अन्तागढ़ में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया था,जिसमे प्रदेश के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद थे..और शिविर में आये मरीजों का उपचार कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए टिप्स दे रहे थे..लेकिन इसी बीच एक कथित बैगा के द्वारा बीमार लोगो पर जादू टोने का साया होने का दावा करते हुए,चिकित्सकीय शिविर में झाड़ फूक करना शुरू कर दिया..और समूचे शिविर में वहाँ मौजूद डॉक्टरों समेत ग्रामीणों का ध्यान अपनी तरफ बटोरने लगा…
बता दे की छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बस्तर में अंधविश्वास इतना हावी है..की लोग मेडिकल साइंस पर जितना भरोसा नही करते है, उससे कही अधिक बैगा गुनिया पर आश्रित होते है..वही स्वास्थ्य शिविर में बैगा को किसने आमंत्रित किया इसकी जानकारी किसी के पास नही है..और जिनके पास है भी तो अब वे भी मौनी बाबा का रूप धारण किये हुए है…

देखे वीडियो…