तालाब गहरीकरण का काम कर रहे मजदूर की मौत… साथियो ने कहा अधिकारियो की लापरवाही

  • मनरेगा में काम कर रहे मजदूर की मौत
  • घटना डभरा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव की
  • तालाब गहरीकरण के दौरान हुई मौत

जांजगीर चांपा (संजय यादव) जिले के डभरा ब्लाक के नवापारा गांव में मनरेगा के तहत तालाब गहरी करण के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई । मृतक का उमाशंकर 50 वर्ष नवापारा निवासी बताया जा रहा है। आज सुबह नवापारा गांव के तलाब गहरी करण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा था जिसमें सैकड़ो मजदूर कार्य में लगे हुऐ थे। तभी मृत मजदूर उमाशंकर के सीने में दर्द होने लगा जिससे वह बेहोश हो कर गिर गया। आनन फानन में साथ में काम कर रहे लोग डभरा के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ समय बाद उमाशंकर के मौत हो गई ।पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मृतक के शव का पंचनामा का पीएम कराया गया।

डभरा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के डाक्टरो के मुताबिक उमाशंकर की मौत हृदयगति रुकने से हुई है ,,  लेकिन तलाब गहरीकरण मे काम कर रहे मृतक मजदूर के साथियो ने  मौत के लिए मनरेगा के उन अधिकारी कर्मचारियो को दोषी बताया है जो मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरो को किसी प्रकार की सुरक्षा  सुविधा मुहैया नही कराते है, इतना ही नही अन्य मजदूरो का ये भी आरोप है कि पंचायत द्वारा मजदूरो को किसी प्रकार की राहत  नही दी जाती है , क्योकि सीने के दर्द के बाद अगर मृतक उमाशंकर का जल्द से जल्द प्राथमिक इलाज करा दिया जाता , तो उनकी मौत नही होती । इस प्रकार मजदूरो ने ग्राम पंचायत के अधिकारीयों पर मौत पर गैर जिम्मेदाराना रैवया अपनाने का आरोप लगाया है। वही पुलिस शव का पंचनामा कर मृतक के मौत की अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।