क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक का फटा पेट.. अचानक पेट फूलकर पानी बाहर आने से हुई मौत.. इस बीमारी से ग्रसित..

जांजगीर चांपा. जिले के शासकीय महाविद्यालय हसौद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे युवक का पेट फटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पेट फटने के कारण पानी युवक के पेट से पानी बहने लगा था.

युवक जलोदर नामक बीमारी से ग्रसित था. युवक की हालत खराब होते देख 108 से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक अपने पत्नी के साथ कमाने खाने के लिए पंजाब गया हुआ था. पंजाब से लौटाने के बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर हसौद में रखा गया था. जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र ग्राम तुषार का रहने वाला था यह युवक.

बताया जा रहा है कि युवक का पेड़ पहले सामान्य अवस्था में था अचानक उसके पेट में भारीपन महसूस हुआ और तीव्र गति से उसका पेट फूलने लगा. उसका कुछ समय बाद उसका पेट बहुत अधिक फूला देखकर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ही युवक का पेट फट गया और पानी बहने लगा जिस कारण उसकी मौत हो गई. युवक को जलोदर नाम की बीमारी थी.