SDM ने ऐसा क्यों कहा… ऐसे हितग्राही का नाम बताएं होगी कानूनी कार्यवाही ..

सीतापुर (अनिल उपाध्याय) प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला योजना,सौभाग्य योजना व अन्य योजनाओं से संबंधित तैयारियों की समीक्षा हेतु जनपद सभाकक्ष में आयोजित अनुविभाग स्तरीय बैठक में एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा ने उपस्थित समस्त सचिव,राशन दुकान संचालक एवं इंडेन ग्रामीण वितरक केंद्र के संचालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं में आप लोगो द्वारा बरती जाने वाली कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा..
एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए  कि आपके क्षेत्र में इस योजना से संबंधित जितने भी लंबित कार्य है. उन्हें प्राथमिकता से पूरा करे।एस डी एम ने कहा कि नीला एवं गुलाबी राशनकार्ड धारियों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना,वनभूमि पट्टाधारियों को भी उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाना है जिसमे नीला राशन कार्ड में केवल अजा-अजजा वर्ग को उज्जवला योजना के तहत लाभ मिलना है बाकी में सभी वर्गों को इस योजना का लाभ पहुँचाना है।उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधितों को उज्जवला योजना,सौभाग्यवती योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुँचाने हेतु सभी अनिवार्यता समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने भी मकान अधूरे पड़े है उसे हितग्राहियों से मिलकर पूरा कराने की भी बात कही।
इस दौरान कई सचिवों ने बताया कि कुछ हितग्राही मकान निर्माण हेतु आवंटित राशि आहरण कर नीजि उपयोग कर चुके है जिस कारण मकान अधूरे पड़े हुये है।इस संबंध में एस डी एम ने कहा कि ऐसे हितग्राहियों के नाम बताये उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।इस बैठक में तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी मैनपाट,बतौली सीतापुर के खाद्य निरीक्षक सचिव राशन दुकान एवं इंडेन ग्रामीण वितरक केंद्र के संचालक उपस्थित थे।