राहुल गांधी के दौरे पर…गृहमंत्री रामसेवक ने ली चुटकी..

  • राहुल गांधी के सरगुजा दौरे पर गृहमंत्री का चुटकी… जहां जहां गये वहा से कांग्रेस की सफाया… नेता प्रतिपक्ष देख रहे CM बनने का सपना…
सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) कांग्रेस की सरकार मे कभी विकास यात्रा नही निकलता था । क्यो की इनके सरकार मे जनता को केवल ठगा जाता रहा झुठे वादे किये जाते थे । जभ चुनाव नजदीक आये तो कांग्रेस के नेता गाव गाव मे पता कर सडक पुल पुलियों के लिए झुठे बोर्ड लगाकर ग्रामीणों को धोखा देते थे की यह काम स्विकृत हो गया है जब चुनाव फिर जित जाते थे तो पता चलता रहा कुछ स्विकृत ही नही हुआ है ऐसे होते थे कांग्रेस के सरकार मे विकास कार्य ..आज भाजपा की सरकार मे वादा नही धरातल पर विकास कार्य हुआ है डां रमन सिहं की सरकार पुरे प्रदेश मे विकास किया है । इस लिए विकास यात्रा निकाली जाती है ।उक्त बाते प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बुधवार को जरही मंण्डल मे कार्यकार्ताओं के साथ बैठक के दौरान कहा .. इस दौरान श्री पैकरा ने कार्यकार्ताओं को आने वाले चुनाव मे जित हासील करने कई फार्मूला बताये जिसपे कार्यकार्ताओं को अमल करने कहा …श्री पैकरा ने आगे कहा यदी आप अपने पार्टी के सरकार बनाते है तो आपका भी नेता रायपुर मे बैठता है ..आपको भी गर्व होता है ..वही कार्यकार्ताओ चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार रहने की आह्वान करते हुए कहा अभी से अपना रणनीति तैयार करे अब चुनाव मे भी समय नही रहा है ..जब आप चुनाव जीतेगें तो आपको भी खुशी होगा आपको भी सम्मान मिलता रहेगा …
राहुल गांधी के सीतापुर दौरा को लेकर गृहमंत्री का चुटकी..
इस दौरान श्री पैकरा ने कहा जैसे वारिष आते मेढक  टरटराने लगता है वैसे ही कांग्रेस के नेता चुनाव नजदीक आता है तो टरटराते है लेकिन अब जनता कभी नही आने देगी .. राहुल गांधी का सीतापुर दौरा को लेकर कहा मै तो सरगुजा का प्रभारी भी हू वहा के कार्यकार्ताओ से कहा बहुत खुशी की बात है की राहुल गांधी सरगुजा मे आ रहे है और इसलिए भाजपा के लिऐ जित का रास्ता साफ है क्यो की राहुल गांधी जिस क्षेत्र मे दौरा किये है वहा से कांग्रेस की सफाया हुआ है । वही नेता प्रतिपक्ष के मुख्यमंत्री बनने वाला सपना पर भी चुटकी लेते हुऐ कहा जनता मौका ही नही देगी सपना देखते देखते एक पीडी पार हो जायेगी । वही आगे कहा अब भारत मुक्त कांग्रेस होने की ओर अग्रसर है ..दिन पर दिन कांग्रेस क्षेत्रीय दल से भी छोटो होता जा रहा है ।