मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने की ई-रिक्शा की सवारी….

महासमुन्द जिले के सरायपाली पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीषंकर अग्रवाल के साथ ई-रिक्सा की सवारी की, श्रम विभाग द्वारा बसना के आनंद विलास जिन्हें 50 हजार की अनुदान राशि पर यह ई-रिक्सा प्राप्त हुआ है, उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा एक लाख 60 हजार रूपए की राशि से बैटरी चलित ई-रिक्सा के लिए 50 हजार रूपए की अनुदान राशि दी जाती है…
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विकास यात्रा के दौरान बनाए गए विभिन्न विभागों के विकास प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और हितग्राहियों से रू-ब-रू होकर बातचीत भी की।
 उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिरायु योजना तथा मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत स्वस्थ्य हुए बच्चों हर्शिता पटेल, नरेष और मोहर बाई को अपना आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से एक हजार 452 आंगनबाडि़यों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन से लाभान्वित भी किया। मुख्यमंत्री ने 15 निःशक्तजनों को बैटरी चलित ट्राईसायकल प्रदाय किया…