मतदान के पहले नक्सल प्रभावित जिले मे पूरी टीम के साथ पहुंचे छत्तीसगढ़ के पुलिस मुखिया…

बलरामपुर…राज्य में प्रथम विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद अब राजनैतिक दलो के साथ ही पुलिस की नजर भी अब दूसरे चरण में मतदान होने वाले क्षेत्रों पर है..जिसकी मॉनिटरिंग खुद पुलिस महानिदेशक अमरनाथ उपाध्याय कर है..वही आज पुलिस महानिदेशक ने नक्सल ऑपरेशन के अधिकारियों का साथ जिले के अधिकारियों की बैठक ली..और शांतिपूर्ण मतदान कराने के दिशा निर्देश दिए..

बता दे की बलरामपुर -रामानुजगंज जिला छत्तीसगढ़ के अंतिम पड़ाव पर स्थित है. जो पड़ोसी प्रान्त झारखण्ड की सीमा से सटा हुआ है..इतना ही नही इस जिले में कभी लाल आतंक साया हुआ करता था..और अब भी कभी -कभी पड़ोसी राज्य झारखण्ड से नक्सलियों की घुसपैठ करने की खबरे आती रहती है..लिहाजा पुलिस ने भी इस बार के विधानसभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्रों का खाका तैयार कर लिया है..ताकि जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों व एक सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके..जिसकी समीक्षा करने राज्य के पुलिस महानिदेशक अमरनाथ उपाध्याय, राज्य के नक्सल ऑपरेशन के अधिकारी आरके विज,जयदीप सिह बलरामपुर पहुँचे थे..इस दौरान कलेक्टर एचएल नायक..पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा..जिला पंचायत सीईओ शिव अनन्त तायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला, ऑपरेशन के उप पुलिस अधीक्षक शेख बहादुर ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एनएल धृतलहरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की,अविनाश ठाकुर,नितेश गौतम,थाना प्रभारी राजेश खलको समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे..