नेता.. पद के मोह मे भूल जा रहे है आदर्श आचार संहिता…

बलरामपुर. (कृष्णमोहन कुमार)...प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है..तथा प्रशासन ने भी आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराने की मुहिम छेड़ रखी है. लेकिन निर्वाचन आयोग की सख्त रूख के बाद भी आदत से मजबूर नेता लोग लगातार आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहें हैं.

दरसल प्रदेश में चुनाव से पहले नेता आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने से नही चूक रहे है..नेताओ को अपने पार्टी संगठन का मोह छोड़ ही नही रहा है..तथा माननीय लोग आज भी अपने वाहनों मे पदनाम लिखा कर खुलेआम घूम रहे है..और धड़ल्ले से नियमो का उल्लंघन करते देखे जा रहे है..

वही दूसरी ओर तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े दो माननियो के वाहनों पर चलानी कार्यवाही करते हुए पार्टी संगठन के पदनाम वाले बोर्ड को हटवाया है..

इसके अलावा जिला उप निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश वर्मा के मुताबिक आदर्श आचरण संहिता के नियमो का पालन कराने जिले की सीमावर्ती विधानसभा प्रतापपुर के साथ -साथ सामरी और रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वॉयड और स्थैटीक टीमो का गठन किया गया है..