प्रदेश के अधिकांश बांधो मे उम्मीद से ज्यादा जल भराव

BANDH_DAM
BANDH_DAM

रायपुर

  • प्रदेश के सिंचाई जलाशयो मे 90 फीसदी जल भराव
  • कुछ दिन पहले तक सूखे के बन रहे थे आसार

सावन लगने के साथ ही शुरू हुई मानसूनी बारिश का सिलसिला लगातार आज भी जारी रहा। पिछले 20-25 दिनों की बारिश से प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख सिंचाई जलाशय भर गए हैं। जल संसाधन विभाग के स्थानीय डाटा सेन्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 42 सिंचाई जलाशयों में औसतन रूप से 94 फीसदी से अधिक जल भराव हो गया है। इन जलाशयों में कुल छह हजार 266 मिलियन घन मीटर पानी भरने की क्षमता है। आज सुबह तक की स्थिति में इन जलाशयों में पांच हजार 906 मिलियन घन मीटर पानी भर चुका है। 42 में से 19 जलाशय 100 प्रतिशत भर चुके हैं। इन जलाशयों के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात की वजह से जलाशयों में पानी की आवक जारी है।
 

डाटा सेन्टर के अधिकारियों ने बताया कि तांदुला, खारंग, मुरूमसिली, मनियारी, खरखरा, कोसारटेड़ा, परालकोट, छिरपानी, बल्लार, सूतियापाट, सरोदा, मटियामोती, कर्रानाला, केदारनाला, किनकारी नाला, बिहारखार, पेण्ड्रावन, रूसे तथा पुटका नाला जलाशय सौ फीसदी भर गए हैंं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि गंगरेल बांध में 93.85, दुधावा में 90.36, सिकासार में 75,69 सोंढूर में 77.32, कोडार जलाशय में 95.05, गोंदली जलाशय में 99.77, श्याम जलाशय में 86.70, पिपरिया नाला जलाशय में 96.75, मोंगरा बैराज में 52.51, मरौदा जलाशय में 66.77, घोघरा जलाशय में 82.61, झुमका जलाशय में 97.43, गेज टैंक में 79.32 खम्हार पाकुट जलाशय में 13.22, केशवा जलाशय में 76.18, बांकी जलाशय में 20.56, कुंवरपुर जलाशय में 41.41, खपरी जलाशय में 86.13, कुम्हारी जलाशय में 81.23, बरनई जलाशय में 67.09, मयाना जलाशय में 78.70 तथा धारा जलाशय में 58.46 फीसदी पानी गया है।