निर्वाचन तत्काल में दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक..संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के बाद पिंक होंगे पोलिंग स्टेशन..

बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार )..छत्तीसगढ़ में नवम्बर महीने में 12 और 20 नवम्बर को दो चरणों मे मतदान होने है. जिसकी क्रमशः तैयारियां जोरों पर है..तथा आयोग ने सामान्य मतदान केंद्रों के अलावा पिंक और आदर्श मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है..
दरसल बलरामपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर एच एल नायक ने बताया की जिले के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर के साथ ही सामरी और रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किये गए पिंक और आदर्श मतदान केंद्रों की जानकारी दी ..

जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 19 शासकीय प्राथमिक शाला आसनडीह,इसी तरह आदर्श मतदान केंद्र के रूप में मतदान केंद्र क्रमांक 55 शासकीय प्राथमिक शाला पेंडारी, मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय माध्यमिक शाला रजखेता को बनाया गया है..

10 पिंक और मॉडल पोलिंग स्टेशन..

वही जिले के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा क्षेत्र में 10 पिंक और आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है..जिसमे रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 92 शासकीय प्राथमिक शाला चिनिया, मतदान केंद्र क्रमांक 117 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रामानुजगंज, मतदान केंद्र क्रमांक 121 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामानुजगंज, मतदान केंद्र क्रमांक 212 प्राथमिक शाला भनोरा (दक्षिण क्रमांक 2),मतदान केन्द्र क्रमांक 213 शासकीय प्राथमिक शाला अधौरा को बनाया गया है..तथा सामरी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 16 शासकीय प्राथमिक शाला नरसिंहपुर, मतदान केंद्र क्रमांक 197 शासकीय प्राथमिक शाला बचवार, मतदान केंद्र क्रमांक 201 शासकीय प्राथमिक शाला मानपुर,मतदान केंद्र क्रमांक 229 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कुसमी, मतदान केंद्र क्रमांक 231 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी को बनाया गया है..

फिलहाल निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी के साथ ही इस बार के चुनाव में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए पिंक मतदान केंद्रों में महिला पीठासीन अधिकारी- कर्मचारियों से लेकर मतदान केंद्र की सुरक्षा मे महिला सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की गई है..इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया है…