चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी देश के युवा बनते है नेताओं का मोहरा.. रोजगार मेले मे हजारो युवाओं को लौटना पडा खाली हाथ ..!

सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत)  चुनाव ज्यो ज्यो नजदीक आते जा रहा है नेताओ की सक्रियता बढती जा रही है .. जनता के बिच अपना एक पहचान बनाने कई पैंतरा अपना रहे है जिससे यहा भी बस ग्रामीण सिर्फ और सिर्फ भिड बनकर छले जा रहे है । सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र जनरल सीट होने की वजह से कई दिग्गज भाजपा के नेता टीकट पाने जुगति लगाने प्रयास कर रहे है । जिसके मद्देनजर ग्रामीणों को लुभाने मे पैंतरा अपनाने में कोई कसर नही छोड रहे है । भटगावं विधानसभा क्षेत्र के बिश्रामपुर मे भाजपा नेता व समाज सेवी अजय गोयल द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने कई प्राईवेट कंपनियों के साथ कैंप लगाया गया था । जिसका प्रचार प्रसार होर्डिंग से पुरे भटगावं विधानसभा क्षेत्र पट गया था । जिससे लगा हजारो  बेरोजगार युवाओं की भविष्य इन प्राईवेट कंपनियों से सवरने वाला है । रोजगार मेले की प्रचार जिस तरह जोर शोर से किया गया था वैसे मे युवाओं मे काफी उम्मीद भी थी की रोजगार मिलना शायद तय ही है .. जिसके वजह से करीब जिले भर से करीब 4135 युवक युवती बढ चढ कर हिस्सा लिये इस चिलचिलाती धुप मे भी दुराचंल क्षेत्र से यहा पहुचे . लेकिन 3899 युवाओं को बैंरग वापस लौटना पडा मात्र 236 युवा ही लाभान्वित हुए । ऐसे मे यह तो साहब साफ तौर पर यही कहा जा सकता है चुनाव से पहले भी और चुनाव के बाद भी बस पब्लिक को भिड़ बनाकर उपयोग किया जाता रहता है और आज भी वही हुआ । 20 से अधिक बडी कंपनिया पहुची थी रोजगार मेंले मे जिसमे मात्र 236 ही युवा को रोजगार मिल पाया ऐसे मे इसे चुनावी महौल साफ झलक रहा है .
रोजगार मेले में शामिल कंपनियां
रोजगार प्रयास मेले में 20 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया . एचडीएफसी लाइफ, एल. एंड टी. फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, ल्यूमिनस, कप्स आइसक्रीम, सेफ एक्सप्रेस, ब्लू लाइन, डीजीट्रैक्ट, एनआईबीएफ, आई बैरी, एस.यु.डी. लाइफ, सेफ एजुकेट, टाटा स्टील, गति, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई प्रोडेंशियल एवं अम्ब्रेन शामिल थी