रात मे सोने से पहले क्या करेंगे राजनाथ सिंह.. गृहमंत्री राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट प्रोग्राम…

नई दिल्ली केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिनो तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के तीन जिलो के दौरे पर रहेंगे.. इस दौरान वो सतना, सरगुजा और रायपुर जिलो के विभिन्न कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे.. और रविवार को छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर मे रात्रि विश्राम करेंगे…

मिनट टू मिनट कार्यक्रम
देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह 20 मई रविवार को सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे..और 11.15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पंहुचने के बाद श्री सिंह वहां से 11.20 बजे बीएसएफ के हेलीकाप्टर से सतना जिले के कोठी नगर पंचायत के लिए रवाना होंगे… राजनाथ वहां 12.00 बजे पहुंचक पास के, मनकहरी गांव के लिए सडक मार्ग से रवाना होंगे.. जिसके बाद श्री सिंह मनकहरी गांव मे स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर रणमत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.. इस अनावरण कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री सडक मार्ग से ही दोपहर 1 बजे सतना सर्किट हाउस के लिए रवाना होकर 1.15 पर सतना सर्किट हाउस पहुंचेगे.. और वहां 45 मिनट रूककर श्री सिंह दोपहर 1.45 बजे सर्किट हाउस से सतना एयर स्ट्रिप रवाना होंगे.. वहां से 2बजे फिर बी एस एफ के हेलीकाप्टर से उडकर राजनाथ सिंह दोपहर 3.30 बजे छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर एयर स्ट्रिप पहुंचेगे और फिर अम्बिकापुर सर्किट के लिए रवाना होकर 15 मिनट मे 3.45 बजे सर्किट हाउस पहुंच जाएगें.. इधर 13.45 से शाम 6.55 तक का समय गृहमंत्री के लिए रिजर्व रखा गया है..

बडा खाना जवानो के साथ

शाम 6.55 को गृहमंत्री सर्किट हाउस से निकलकर बगल में ही स्थित सीआरपीएफ की 62वी बटालियन पहुंचेंगे.. और वहां गृहमंत्री 2 घंटे यानि कि 7 बजे से 9 बजे रात तक रुकेंगे और सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करने के बाद उनके साथ रात्रि भोज भी लेंगे.. फिर 9 बजे वहां से निकलकर वो अम्बिकापुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे…

अगले दिन का सफर

अगले दिन सोमवार 21मई को सुबह 8.45 पर सर्किट हाउस से सडक मार्ग द्वारा रवाना होकर राजनाथ सिंह अम्बिकापुर के केपी गांव मे स्थित 241 बस्तरिया बटालियन के एन्टी नक्सल ट्रेनिंग स्कूल पहुंचेंगे… जहां सुबह 9 बजकर 5 मिनट से 10.35 मिनट तक वो विभिन्न कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे.. और फिर वहां से रवाना होकर 10.45 पर वो सीधे दरिमा एयर स्ट्रिप पहुंचकर… वहां से बीएसएफ के हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंकर वो सुबह 11.50 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड मे लैंड करेंगे… और दोपहर 12.10 पर सीएम हाउस पहुंचेगे.. जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीएम हाउस मे नक्सल समस्या से निपटने आयोजत बैठक मे मुख्यमंत्री और अधिकारियों से चर्चा करेंगे और फिर 2 बजे से 2.30 बजे तक गृहमंत्री का सीएम हाउस मे समय रिजर्व किया गया है.. और अंत मे अपने दिनी प्रवास के बाद राजनाथ सिंह दोपहर तीन बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से बीएएसएफ के एयर क्राफ्ट द्वारा दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर शाम 4.30 बजे पंहुचेंगे….