भालू के हमले से ग्रामीण घायल

बलरामपुर-रामानुजगंज

मवेशियों को चराकर घर लौट रहे ग्रामीण पर झाडि़यों ने पुछे दो भालूओं ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण के साथ गये 4-5 बच्चे पेड़ पर जढ़ अपनी जान बजाई। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ खडुआ निवासी सोमारू पिता सुखराम 30 वर्ष 23 अक्टूबर को अपने बकरी व गायों को चारा खिलाने गांव से लगे जंगल में अपने रिश्तेदार 4-5 बच्चों के साथ गया हुआ था। जहां से शाम को मवेशियों को लेकर वापस घर लौट रहा था। तभी झाडि़यों में छुपे दो भालू ने अचानक पीछे से सोमारू पर हमला कर दिया। जिसे देख साथ गये बच्चे शोर मचाते हुये पेड़ पर चढ़ गये इस बीच सोमारू किसी प्रकार हमलावर भालूओं से अपने आप को बचाकर गांव की ओर भागा और घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी। जिस पर काफी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर भालू जंगल में जा चुके थे। गांव के लोगों को देख पेड़ पर चढ़े बच्चे नीचे आये और राहत की सांस ली। घायल को तत्काल राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुये जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। जहां घायल का उपचार जारी व खतरे से बाहर बताई जा रही है।