कोर पीडीएस की दुकानों पर…फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की दबिश..खाद्य सामग्री के सैम्पल जप्त.. अब होगी जांच..

बलरामपुर...छत्तीसगढ़ की देश मे सराही जाने वाली कोर पीडीएस सिस्टम के तहत बेची जाने वाली खाद्य सामग्रियों के सम्बंध में मिल रही शिकायतों के बाद अब फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कार्यवाही की है..तथा स्टॉक में रखे गए खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए है..

बता दे की फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट को लगातार यह शिकायते मिल रही थी..की सरकारी राशन दुकानों में कोर पीडीएस के हितग्राहियों को अमानक खाद्य सामग्री बेची जा रही है..जिस पर फूड एंड सेप्टी डिपार्टमेंट आफिसर नितेश मिश्रा की टीम जिले के सरकारी राशन दुकानों पर नजर बनाए हुए थी..इसी दौरान जिला मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर दूर ग्राम बरदर के राशन दुकान में दबिश दी..जिसके बाद सरकारी राशन दुकान के जो हालात अफसरों दिखी वह खुद ही अपने बदहाली का किस्सा बया कर रही थी. राशन दुकान में खाद्य सामग्री के साथ ही एक ही जगह पर मिट्टी तेल का भंडारण किया गया था..जिस पर उक्त दुकान के सेल्समेन को फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट (खाद्य औषधि प्रशासन ) ने नोटिस जारी कर खाद्य सामग्रियों के भंडारण प्रसंस्करण वैध लायसेंस मंगवाया है..और राशन दुकान में रखे चावल,शक्कर,और नमक के सैम्पल लिए है..जिसे रायपुर स्थित लैब में जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है…