नक्सली आगजनी हिंसा के बाद मौके पर पहुँची पुलिस..चल रहा रेस्क्यू… थोड़ी ही देर में शुरू होगा आवागमन…

जगदलपुर…दक्षिण बस्तर के धुरली गाँव में बीती रात नक्सलियों द्वारा यात्री बस और ट्रक में की गई आगजनी की घटना के बाद दन्तेवाड़ा – किरन्दुल सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया था..वही आज पुलिस ने सड़क पर खड़ी जली वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है..और अब से कुछ ही देर बाद उक्त मार्ग पर आवागमन निर्बाध गति से शुरू हो जाएगा…

बता दे की बीती रात दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के धुरली गाँव मे नक्सलियों ने किरन्दुल से रायपुर जा रही एक यात्री बस और एक ट्रक में आगजनी की थी..और रात होने की वजह से पुलिस जले वाहनों को सड़क से नही हटा पाई थी..और आज सुबह पुलिस की पार्टी मौके पर पहुँची है..और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है…