एक बार फिर हुआ..ग्रामीण उठाईगिरी का शिकार…

सीतापुर (अनिल उपाध्याय) नगर में सक्रिय उठाईगीरों ने फिर एक ग्रामीण को अपना शिकार बना लिया और पलक झपकते ही बाइक की डिक्की में रखे उसके 26 हजार रुपये पार कर दिया।नगर में उठाईगिरी की बढ़ती घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये है।
            घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बगडोली निवासी रिमन गोड़ अपने पुत्र सुरजीत के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से के सी सी लोन के रूप में 26 हजार रुपये आहरण किया था।पैसा आहरण करने के बाद दोनों पिता-पुत्र थाने के सामने स्थित हॉटल पहुँचे और बाहर बाइक खड़ी कर नाश्ता करने अंदर गये।इतने में ही उठाईगीरों ने मौका पा डिक्की तोड़कर बाइक के अंदर रखी 26 हजार नगदी पार कर दिया और चलते बने।हॉटल के सामने काफी भीड़-भाड़ थी पर किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया जैसे ही पिता-पुत्र बाहर निकल अपनी बाइक के पास पहुँचे उन्हें बाइक की डिक्की खुली नजर आई अंदर झाँक कर देखा तो उनके होश उड़ गये डिक्की में रखा नगदी पार था।अज्ञात उठाईगीर उनके पैसे लेकर गायब हो चुका था।इस घटना से पिता-पुत्र सदमे में आ गये।थाने के सामने हुई इस उठाईगिरी की घटना आहत पुत्र सुरजीत ने कहा कि उन्हें पुलिस पर ज्यादा भरोषा नही है इसलिये वो थाने में रिपोर्ट लिखाये बिना ही चले आये।
इस सम्बंध में नगर निरीक्षक मनीष धुर्वे ने बताया कि इस तरह की किसी घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नही हुई है।
  • उठाईगिरी की बढ़ती घटना से पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
नगर में बढ़ती उठाईगिरी की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे गये है वही लोगो मे भी असुरक्षा का माहौल निर्मित होने लगा है।विगत कुछ दिनों से जिस तरह उठाईगीरों का गिरोह नगर में घटना को अंजाम दे रहे है उससे लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी है।अभी चार दिनों पूर्व ही तहसील कार्यालय के पास एक महिला इनकी उठाईगिरी की शिकार हुई।इसके पूर्व भी नगर में इस तरह की कई घटनाये घट चुकी है लेकिन पुलिस ने इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के कोई उपाय नही अपनाया।सिलसिलेवार हो रही घटना के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को अब तक नही पकड़ पाई है इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है।