तहसीलदार सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में तेजी लाएं : कलेक्टर ऋतु सेन

UDAYPUR TAHSIL
UDAYPUR TAHSIL

अम्बिकापुर 
कलेक्टर ने उदयपुर दौरे में तहसील कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कोर्ट, कानूनगो, नकल शाखा एवं शिकायत शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित दस्तावेजों का बारिकी से अवलोकन किया तथा कर्मचारियों से सभी दस्तावेजों को अद्यतन कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को सीमांकन प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आरआई एवं पटवारी द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर तत्काल आदेश पारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निपटारे हेतु केदमा और पेण्डरखी में राजस्व कैंप लगाने के निर्देश दिए। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को रोकने कार्यवाही करने और अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने पटवारी अभिलेख पंजी में पूर्ण विवरण दर्ज करने और इंडेक्स बनाने के निर्देश दिए। शासकीय भूमि में किए जा रहे खेती अथवा बगीचा के विरूद्ध आय की वसूली करने निर्देशित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों कीे सेवा पुस्तिका को अद्यतन रखने तथा उनके स्वत्वों का समय पर भुगतान करने निर्देशित किया है। कलेेक्टर ने कर्मचारियों से लोगों को समय पर जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के अनेक कार्य राजस्व से जुड़े होते है, अतएव उनके सभी कार्य समय पर हो जाएं-यह सुनिश्चित करें।