गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और सांसद कमलभान होगे रामगढ महोत्सल के मुख्य अतिथि…

Ramsevak-Paikra
Ramsevak-Paikra
अम्बिकापुर 12 जून 2014
  • दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन 13 एवं 14 जून को
  • गृहमंत्री द्वारा आज रामगढ़ महोत्सव का शुभारंभ 
 
आषाढ़स्य प्रथम दिवसे दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव 2014 का शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद सरगुजा श्री कमलभान सिंह की अध्यक्षता तथा महापौर अम्बिकापुर श्री प्रबोध मिंज, विधायक सीतापुर श्री अमरजीत भगत, विधायक लुण्ड्रा श्री चिन्तामणी महाराज और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर के विशिष्ट आतिथ्य में होगा।
महोत्सव के प्रथम दिन 13 जून को अम्बिकापुर स्थित राजमोहिनी भवन में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। शोध संगोष्ठी का शुभारंभ पूर्वान्ह 11 बजे किया जाएगा। अतिथियों के स्वागत पश्चात कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व संघ की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु सैन, विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। प्रथम सत्र में दोपहर 12.05 बजे से 2 बजे तक तथा द्वितीय सत्र में 3 बजे से 4.30 बजे तक शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र का वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात अपरान्ह 4.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।