एक नाम से दोबारा स्वीकृत किया जा रहा PM आवास… बेघर महिला भटक रही आवास के लिए…

सुरजपुर जिले के बुंदीया पंचायत मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया था.. जहा भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित हुऐ लेकिन ग्रामिणो मे आक्रोश भी देखने को मिला…ग्रामीणो का आरोप है कि अवास योजना के लिऐ जो नई सूची बनाई गई है उसमे उन लोगो का नाम है जो इस योजना का लाभ ले चुके है । उस ब्यक्ति का नाम दुबारा वर्ष 2011की सूची मे शामिल है.. वही गरीबो की योजनाओ को सत्ताधारी नेताओ के द्वारा लाभ लिया जा रहा है ।

बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला बुटनी बाई गाव मे निवास करती है और उसके पास घर नही है.. वह सरपंच सचिव सहित जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगाती रहती है, इसके बाद भी सुनने वाला कोई नही है..
ऐसे मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना कैसे सकार होगा जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि ही गरीबो का हक मार देंगे , और नेता मंत्री बस भाषण मे कहेगे हमारा देश तरक्की कर रहा है , प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची मे सत्तारूढ़ पार्टी का नाम होने से ग्रामिणो मे आक्रोस देखने को मिला , जो कि इससे पहले कि योजना मे लाभ ले चुके है , यहा PMअवास का लाभ गरीबो को नही अमीरो के लिऐ लागु है ।