इंडिया दौरे से पहले बांग्लादेश को झटका. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर लगा दो साल का बैन

स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश के ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए ICC ने बैन कर दिया है. शाकिब ने ICC ऐंटी करप्शन कोड की अवहेलना संबंधी तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिसके चलते ICC ने उनकी सजा से एक साल कम कर दिया. शाकिब अब भारत दौरे के लिए भी नहीं जा पाएंगे.

बैन के स्वीकारी गलती

उन्होंने बैन के बाद कहा कि ‘मुझे काफी दुख हो रहा है कि मुझे क्रिकेट से बैन कर दिया गया है. मुझे ऐसे खेल से बैन किया गया है जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता था. मैं अपनी गलती मानता हूं कि मैंने ICC को मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी नहीं दी.

शाकिब से नाराज़ था आईसीसी

ICC बुकी की जानकारी छुपाने को लेकर शाकिब से नाराज था और उसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा था. कि वह शाकिब को अभ्यास से दूर रखे. इसके बाद शाकिब के भारत दौरे पर आने को लेकर सवाल खड़े हो गए थे और साथ ही उन पर करीब 18 महीने के प्रतिबंध का भी खतरा मंडरा रहा था.