INDvsBAN : रोहित को चाहिए सिर्फ़ इतने रन. फिर टूट जाएगा विराट का रिकॉर्ड, T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बन जाएंगे बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज बांग्लादेश के खिलाफ पहले T-20 में रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं. महज आठ रन बनाते ही रोहित न सिर्फ विराट कोहली को पछाड़ देंगे बल्कि T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे.

दरअसल, टीम इंडिया के नियमित कप्तान कोहली इस समय T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर हैं. कोहली ने 72 मुकाबलों में 50 की औसत से 2450 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.28 का रहा, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 22 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस सूची में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.

भारत पहली बार घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रही है. दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज दिल्ली में 3 नवंबर से होने जा रही है, दूसरा मैच राजकोट और तीसरा नागपुर में खेला जाएगा। टी-20 के बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज भी होनी है.