भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के समय को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, इस तरह बिल्कुल फ्री देख सकते हैं लाइव

India vs West Indies: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है। दोनों ही देशों की कोशिश पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की होगी। पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा टेस्ट मैचों में भारी रहा है।

मुकाबले लाइव कहां देखें-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को फैंस आसानी से लाइव देख सकते हैं। सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट हिंदी-अंग्रेजी समेत 6 भाषाओं में दूरदर्शन पर फ्री में किया जाएगा। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और बांग्ला भाषाओं में इस सीरीज का मजा फैंस बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।

जियो सिनेमा और फैन कोड पर लाइव स्ट्रीमिंग-
वहीं इस दौरे पर होने वाले सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के बीच भिड़ंत विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में भारतीय समयनुसार साढ़े 7 बजे से होगी। इस मुकाबले में कुल 15 सेशन का मैच खेला जाएगा।

इतने बजे खत्म होगा मुकाबला-
शाम को साढ़े सात बजे से भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच का आगाज किया जाएगा। 9:30 बजे 40 मिनट का लंच ब्रेक लिया जाएगा। जिसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत 10 बजकर दस मिनट से शुरू किया जाएगा। दूसरा सेशन दो घंटे तक खेला जाएगा। फिर 20 मिनट का टी ब्रेक लिया जाएगा। 12.30 बजे से 2.30 बजे तक दिन का आखिरी सेशन खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज टीम-
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन।

भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।