Ind Vs NZ: T20 क्रिकेट में दिखी टीम इंडिया की सुनामी, 11 सीरीज से बरकरार है ये ‘सुपर रिकॉर्ड’, अब न्यूजीलैंड का नंबर



Team India: टीम इंडिया ने हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को अपनी सरजमीं पर वनडे सीरीज में 3-0 से धो डाला. आज से भारत कीवी टीम के खिलाफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. पहला टी20 रांची में होगा, जो शाम 7.30 बजे शुरू होगा. टी20 मैचों में टीम इंडिया ने पिछले कुछ वर्षों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.

टीम इंडिया को पिछली 11 टी20 सीरीज में एक में भी हार का सामना करना नहीं पड़ा है. टीम इंडिया ने 10 श्रृंखलाएं जीती हैं. एक सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी. भारत को जुलाई 2021 में आखिरी बार हार नसीब हुई थी. तब टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने सात टी20 सीरीज खेली हैं. चार टी20 सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 3 में उसको हार का मुंह देखना पड़ा है. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 8वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगी.

टी20 सीरीज में भारत बनाम न्यूजीलैंड

• कुल सीरीज – 7

• न्यूजीलैंड जीता – 3

• भारत जीता – 4

टी20 मैचों में भारत और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

• कुल टी20 मैच: 22

• भारत ने जीते – 12

• न्यूजीलैंड ने जीते – 9

• टाई-1

ये है टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

कब और कहां होंगे मैच

• पहला टी20 – 27 जनवरी, रांची

• दूसरा टी20-29 जनवरी, लखनऊ

• तीसरा टी20-1 फरवरी, अहमदाबाद