घातक बॉलर ने रचा इतिहास, बांग्लादेश की तरफ से पहली बार किसी ने IPL में किया ये करिश्मा

आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके के लिए बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उनकी वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच जीतने में सफल रही। उनके आगे आरसीबी के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। मुस्तफिजुर रहमान ने बेहतरीन गेंदबाजी से अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है।

मुस्तफिजुर रहमान ने की बेहतरीन गेंदबाजी

आरसीबी की टीम को फॉफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। एक समय आरसीबी की टीम ने बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी करवा दी। उन्होंने 5वें ओवर में फॉफ डु प्लेसिस को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने रजत पाटीदार को पवेलियन की राह दिखा दी।

IPL में ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेश के पहले प्लेयर

फिर उन्होंने 12वें ओवर में भी दो विकेट हासिल किए। इस ओवर में उन्होंने विराट कोहली और कैमरून ग्रीन को आउट किया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से आरसीबी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उनकी वजह से ही आरसीबी की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की तरफ से आईपीएल में चार विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। ये आईपीएल में किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाजी का आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग स्पैल है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था। शाकिब ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

IPL में 50 विकेट कर लिए पूरे

मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में साल 2016 से ही खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चार विकेट लेते ही उन्होंने आईपीएल में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने आईपीएल के 49 मैचों में 51 विकेट अपने नाम किए हैं। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं।

इन्हें भी पढ़िए –

बैंकों की छुट्टियां: अगले महीने कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटाने हैं जरूरी बैंकिंग काम तो देख लें यह लिस्ट

रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, IPL में धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Board 12th Result 2024: आज आएगा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां जानें समय और कैसे कर सकेंगे चेक

दर्जनों CBSE स्कूलों की मान्यता रद्द: दिल्ली, यूपी सहित छत्तीसगढ़ के भी 2 स्कूल शामिल, जानिए स्टूडेंट्स का क्या होगा?

2 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस होली में मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर