दर्जनों CBSE स्कूलों की मान्यता रद्द: दिल्ली, यूपी सहित छत्तीसगढ़ के भी 2 स्कूल शामिल, जानिए स्टूडेंट्स का क्या होगा?

Cancellation of recognition of CBSE schools: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी स्कूल (Central Board of Secondary Education) से जुड़ी हुई एक बड़ी ख़बर सामने निकलकर आया हैं। सेंट्रल बोर्ड ने देशभर के सीबीएसई स्कूलों जो लापरवाही में संलिप्त पाए गए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की हैं। बता दें कि, कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दिया गया हैं। वही, कइयों की ग्रेडिंग कम कर दिया गया हैं। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता के हिसाब से “यह कार्रवाई औचक निरीक्षण में एफिलिएशन और परीक्षा मानदंडों के पालन में विसंगतियां सामने आने के बाद उठाया गया हैं।” जिन स्कूलों के जिन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई हैं। उनकी लिस्ट नीचे दी गई हैं।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, देश भर के सीबीएसई स्कूलों में यह जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल एफिलिएशन और परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों के अनुसार चल रहे हैं। निरीक्षण
में पाया गया कि, कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने के कई मापदंडों का उल्लंघन कर रहे थे। जांच के बाद 20 स्कूलों को डिसएफिलिएट और 3 स्कूल को डाउनग्रेड करने का निर्णय लिया गया हैं।

images28129281829217117450248206168

जिन सीबीएसई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई हैं। उनमें सबसे ज्यादा दिल्ली के 5 स्कूलों पर गाज गिरी हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, देहरादून, असम और मध्य प्रदेश के स्कूल भी शामिल हैं। वहीं, इसके साथ ही, दिल्ली, पंजाब और असम के एक-एक स्कूलों की ग्रेडिंग कम कर दिया गया हैं।

इन स्कूलों की हुई मान्यता रद्द –

1. प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान।

2. ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान।

3. द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़।

4. विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़।

5. करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर।

6. राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र।

7. पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र।

8. साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम।

9. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, मध्य प्रदेश।

10. लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश।

11. ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी।

12. क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाजीपुर, यूपी।

13. पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल।

14. मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल।

15. ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड।

16. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81

17. भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40

18. नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40

19. चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39

20. मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

इन स्कूलों की एफिलिएशन ग्रेडिंग हुई कम –

1. विवेकानन्द स्कूल, नरेला, दिल्ली।
2. श्री दशमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तलवंडी साबो, जिला बटिंडा, पंजाब।
3. श्रीराम अकादमी, बारपेटा, असम।

img 20240322 wa00592410291185045476537

बोर्ड की कार्यवाही के बाद अब सवाल यह हैं कि यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की क्या होगा? तो बता दें कि इसके लिए बोर्ड ने व्यवस्था की हैं। दरअसल, जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई हैं। उन स्कूलों में पढ़ रहे हैं छात्रों को दूसरे स्कूल, ब्रांच या सरकारी स्कूल में ट्रांसफर किया जाएगा।इसके लिए अभिभावकों से अनुमति ली जाएगी। इसके साथ ही, स्टूडेंट्स की फीस भी वापस की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

2 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस होली में मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर

Mahtari Vandan Yojna की दूसरी किस्त की राशि इस दिन महिलाओं के खाते में आएगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारंभिक परीक्षा  रिजल्ट जारी, इतना होगा कट ऑफ, इस दिन से होगा Mains Exam, डायरेक्ट इस Link से देखें अपना Result

राज्य सरकार ने छुट्टी को लेकर जारी किया संशोधित आदेश, अब इस दिन रहेगा छुट्टी, GAD ने किया जारी आदेश…

DA Hike: होली के पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला Gift…छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हुई DA बढ़ोतरी, जानिए कहा कितना बढ़ा महंगाई भत्ता

अनियमित-संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर Supreme Court ने लगाई ठप्पा, सभी होंगे रेगुलर.!