CGPSC Prelims Result 2024: छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतना गया कट ऑफ, इस दिन से होगा Mains Exam, डायरेक्ट इस Link से देखें अपना Result

रायपुर.CGPSC Prelims Result 2024, CGPSC Prelims Merit List PDF Download Link, CGPSC Result, Mains Exam Date, CGPSC PCS Prelims Cut Off PDF Download Link 2024: छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट (CGPSC Prelims Result 2024 PDF Download Link) जारी कर दिया हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था। वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कब होगी मेन्स परीक्षा CGPSC Mains Exam 2024 Date –

छत्तीसगढ़ पीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में  क्वालिफाइड कैंडीडेट्स को मेन्स एग्जाम में शामिल होना होगा। आयोग द्वारा मेन्स परीक्षा का आयोजन 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

CGPSC 2024 Mains Exam OR Written Exam Cut Off Marks List –

24 25 26 और 27 जून को आयोजित होने वाली सीजीपीएससी के मेंस एग्जाम के लिए आयोग ने कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया हैं। जिसके मुताबिक़, अनारक्षित (UR) कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 136-164 हैं। ओबीसी (OBC) कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 131-141 हैं। वहीं, एसटी (ST) कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 106-139 गया हैं। इसके अलावा एससी (SC) कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 130-137 तय किया गया हैं।

screenshot 20240322 071352 samsungnotes2646714163658828331

इतने कैंडिडेट्स शामिल होंगे मुख्य परीक्षा में- CGPSC Mains Exam 2024 Date Seat – CGPSC Prelims Result 2024

छत्तीसगढ़ पीएससी प्रीलिम्स एक्जाम
(जो 11 फ़रवरी को आयोजित हुआ था) के रिजल्ट के आधार पर निकाली गई कुल पदों की 15 गुना अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल करने के लिए चिन्हांकित आयोग द्वारा कर दिया गया हैं। जिसके मुताबिक, 3597 कैंडीडेट्स ही 24, 25,26 और 27 जून को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा CGPSC Mains Exam में शामिल होंगे। जीन कैंडिडेट्स ने छत्तीसगढ़ पीएससी प्रीलिम्स एक्जाम क्वालिफाइड हुए हैं। उनका विस्तृत जानकारी जैसे – नाम, रोल नंबर, अंक CGPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 17 अलग अलग सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती परीक्षा का प्रीलिम्स एक्जाम 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था। उक्त पदों के लिए आयोग द्वारा पिछले साल 26 नवंबर 2023 को विज्ञापन जारी कर दिया गया था।

इन्हें भी पढ़िए –

स्वामी आत्मानंद के प्रिंसिपल ने 9वी के छात्र को डंडे से बेदम पीटा, पिटाई से छात्र दहशत में, पिता ने जताया आक्रोश, देखिए Video

CG BREAKING: राज्य सरकार ने छुट्टी को लेकर जारी किया संशोधित आदेश, अब इस दिन रहेगा छुट्टी, GAD ने किया जारी आदेश…

DA Hike: होली के पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला Gift…छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हुई DA बढ़ोतरी, जानिए कहा कितना बढ़ा महंगाई भत्ता

OnePlus इस दिन लॉन्च कर रहा नया 5G Smartphone, 100 वॉट का सुपरफ़ास्ट चार्जर, 256GB स्टोरेज के जैसे होंगे कई शानदार फीचर्स

अनियमित-संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर Supreme Court ने लगाई ठप्पा, सभी होंगे रेगुलर.!