इस युवा गेंदबाज़ ने एक ही पारी में 11 रन देकर.. झटके 10 विकेट.. दिलाई अनिल कुंबले की याद

अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खेली जा रही कूच बेहार ट्रॉफी के एक मैच में मणिपुर के लिए खेलते हुए 18 वर्षीय युवा गेंदबाज रैक्स राजकुमार ने कमाल की गेंदबाजी की, एक पारी में पूरे के पूरे 10 विकेट लेकर कमाल कर दिया.. 18 वर्षीय इस मध्यम गति के गेंदबाज़ ने अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को सिर्फ 11 रन देकर 10 विकेट हासिल करते हुए समेट दिया. राजकुमार ने 9.5 ओवर की गेंदबाज़ी की और इस दौरान उन्होंने 6 ओवर तो मेडन ही फेंक दिए.. अपनी इस खतरनाक गेंदबाजी से उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले की याद दिला दी, जिन्होंने एक पारी में कुल 10 विकेट झटके थे…

कुंबले से पहले ये इस रिकॉर्ड प्रदर्शन का तमगा इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने भी 1956 हासिल किया था, एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इस बॉलर ने पहली पारी में 37 रन देकर 9 और फिर दूसरी पारी में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे. एक मैच में उन्होंने कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे…