सतना जनसंपर्क कार्यालय के समाचार..

 

320 करोड 43 लाख की बनी जिला योजना
4 जनवरी को भोपाल मे चर्चा कर दिया जायेगा अंतिम रूप
सतना

जिले की वर्ष 2014-15 के लिये जिला योजना 320 करोड 43 लाख 79 हजार रूपये की बनाई गई है। जिले के संबंधित 29 विभागो के प्रमुख अधिकारी भोपाल मे 4 जनवरी को आयोजित समीक्षा बैठक मे चर्चा कर इसे अंतिम रूप देगें। कलेक्टेªट सभाकक्ष मे सोमवार को सहायक कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित विभाग प्रमुखो की बैठक मे विभागो द्वारा तैयार की गई जिला योजना 2014-15 की समीक्षा की गई। इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी निजाम कुरैषी सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जिला योजना वर्ष 2014-15 के तैयार प्रारूप की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले के 29 विभागो द्वारा राज्य योजना आयोग द्वारा संसूचित सीमा के भीतर कुल 320 करोड 43 लाख 79 हजार रूपये की जिला योजना वर्ष 2014-15 तैयार की गई है। जिसमें सामान्य योजना मे 204 करोड 75 लाख 82 हजार, आदिवासी उपयोजना मे 57 करोड 82 लाख 91 हजार तथा विषेष घटक उपयोजना मे 57 करोड 85 लाख 7 हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। राज्य योजना आयोग द्वारा जिला योजना तैयार करने 295 करोड 10 लाख की संसूचित सीमा तय की गई थी।
बैठक मे सहायक कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार तैयार योजना की समीक्षा करते हुये माह अप्रैल 2013 से अगस्त 2013 तक के ब्यय के कालम मे पषु चिकित्सा सेवा, वन विभाग, खाद्य, सहकारिता, राजस्व, रेषम विभाग, राज्य योजना आयोग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शून्य प्रदर्षित करने पर इसका परीक्षण करने तथा कारण भी उल्लेख करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार प्रावधान से अधिक व्यय करने वाले विभागो को भी साथ मे वस्तु स्थिति भी संलग्न करने के निर्देष दिये। जिला योजना 2014-15 के तैयार प्रारूप पर वस्तु स्थिति सतना जिले के संबंधित अधिकारियो की चर्चा संबंधी बैठक भोपाल मे 4 जनवरी 2014 को प्रातः 10.30 बजे से 5.30 बजे तक विभागवार यू0एन0डी0पी0 हाल तृतीय तल विन्ध्याचल भवन भोपाल मे आयोजित की जायेगी।

सामाजिक न्याय विभाग का नाम बदला
राज्य शासन के निर्णयानुसार सामाजिक न्याय विभाग का नाम अब सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण कर दिया गया है। उप संचालक सामाजिक न्याय सतना ने कार्यालय प्रमुखो को अब इसी नाम से पत्राचार करने का आग्रह किया है।

निष्प्रयोज्य वाहनो की नीलामी 20 जनवरी को
कलेक्टर कार्यालय सतना के 8 निष्प्रयोज्य जीप एवं वाहनो की नीलामी 20 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी कलेक्टर कार्यालय के नजारत शाखा मे नायब नाजिर से प्राप्त की जा सकती है।

निःषक्तजन के परीक्षण हेतु शिविर 10 एवं 11 जनवरी को
राज्य शासन के स्पर्श अभियान के अंर्तगत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर (एलिम्को) द्वारा सतना मे शासकीय ब्यंकट उ0मा0वि0 क्रमांक-एक धवारी मे 10 एवं 11 जनवरी 2014 को दो दिवसीय निःषक्तजनो का परीक्षण षिविर लगाया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि आयोजित षिविर मे अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, मानसिक मंद एवं बहुविकलांग निःषक्तजनो को आवष्यक उपकरणो के लिये परीक्षण किया जायेगा। परीक्षण के पष्चात् एलिम्को संस्था द्वारा आगामी 15 एवं 15 फरवरी 2014 को पुनः दो दिवसीय षिविर लगाकर उन्हे उपयुक्त कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध कराये जायेगे। परीक्षण षिविर मे निःषक्त ब्यक्ति अपने साथ विकलांग प्रमाण पत्र, फोटो की एक प्रति, निवास प्रमाण पत्र तथा राषन कार्ड की छायाप्रति लेकर उपस्थित हो सकते है। षिविर मे निःषक्तजनो के परीक्षण हेतु जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के अधिकारी तथा पंचायत समाज षिक्षा संगठक पात्र हितग्राहियो को उक्त षिविर मे लाने और वापस ले जाने की ब्यवस्था सुनिष्चित करेगें। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक ूमहिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद तथा नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आयुक्त नगर निगम निःषक्तजना कल्याण के विद्यालय एवं संस्थाओ से षिविर का ब्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक निःषक्तजनो को परीक्षण के लिये षिविर मे उपस्थित कराने के निर्देष दिये गये है।

धान खरीदी के लिये प्रवीण सिंह नोडल अधिकारी
जिले मे खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 के अंर्तगत समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन का कार्य विभिन्न एजेण्ट विपणन सहकारी समितियो के माध्यम से 25 जनवरी तक किया जायेगा। कलेक्टर मोहनलाल ने जिले मे धान खरीदी के लिये जिला स्तर पर सहायक कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच (आई0ए0एस0) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री सिंह जिला स्तर अंर्तगत धान खरीदी केन्द्रो मे सतत् निगरानी एवं प्रत्येक दिन धान खरीदी, परिवहन, भण्डारण एवं भुगतान संबंधी कार्यवाही की प्रतिदिन समीक्षा कर अपना प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रतिदिन देगें।

सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री आज चित्रकूट आयेगें
प्रदेष के सामान्य प्रषासन नर्मदा घाटी विकास एवं विमामन विभाग राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य 31 दिसम्बर मंगलवार की प्रातः चित्रकूट आयेगें। राज्यमंत्री श्री आर्य 31 दिसम्बर की प्रातः 4 बजे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस द्वारा चित्रकूट कर्वी स्टेषन आयेगें। वे प्रातः 8 बजे कामदगिरी की परिक्रमा करने के पष्चात् 11 बजे नानाजी देषमुख शोध संस्थान का निरीक्षण करेगें। नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री सायं 6 बजे सतना आयेगें और सतना में नर्मदा घाटी विकास के अधिकारियो के साथ बैठक करेगें। सामान्य प्रषासन एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री 1 जनवरी बुधवार को प्रातः 9 बजे सतना से मैहर के लिये प्रस्थान करेगें तथा मां शारदा के दर्षन पष्चात् दोपहर 12.30 बजे सतना वापस आयेगें। राज्य मंत्री दोपहर 12.30 बजे नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियो से चर्चा कर विभाग मे चले रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा भी करेगें। श्री आर्य इसी रात्रि रेंवाचल एक्सप्रेस द्वारा सतना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।

कृत्रिम अंग कैलीपर्स वितरण शिविर आज
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिल्ली के माध्यम से एडिप योजना के तहत मोबिल्टी एड सेन्टर इन्दौर के तत्वाधान मे 31 दिसम्बर 2013 को जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र सतना मे जिला स्तरीय निःषक्त ब्यक्ति परीक्षण एवं कृत्रिम अंग कैलीपर्स वितरण षिविर का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय आर0के0सिंह ने बताया कि षिविर मे 6 से 35 वर्ष तक के ऐसे निःषक्त ब्यक्ति जो पोलियोग्रस्त हो या उनके पाॅव कटे हो उपस्थित होकर कृत्रिम अंग उपकरण का लाभ ले सकते है। षिविर मे अस्थिबाधित निःषक्तजनो के अलावा अन्य विकलांगता से ग्रसित ब्यक्ति उपस्थित नही हो। षिविर मे एडिप फार्म भरने के लिये विकलांगता प्रमाण पत्र, बी0पी0एल0 का राषन कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ उपस्थित हो। मोबिल्टी एड सेन्टर इन्दौर को भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये सतना जिले मे 3 लाख रूपये का अनुदान एडीप योजना से मिला है। षिविर मे संस्था द्वारा विकलांगो का पंजीयन कर निःषुल्क उपकरण वितरित किये जायेगें।

निर्वाचन ब्यय लेखा भरने संबंधी प्रषिक्षण आज
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 में निर्वाचन लडने वाले समस्त अभ्यर्थियो को अपना सही-सही ब्यय लेखा तैयार कर उसे रिटर्निग आफीसर से प्रमाणीकरण कराकर निर्वाचन परिणाम घोषणा 8 दिसम्बर से 30 दिवस के अंदर अर्थात 7 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये है। आयोग के निर्देषो के पालन मे निर्वाचन ब्यय लेखा भरने के संबंध में ब्यय प्रषिक्षण कलेक्टेªट सभाकक्ष मे 31 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसमें ब्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी और सहायक ब्यय प्रेक्षक दाखिल किये जाने वाले तथा शपथ पत्रो की ब्याख्या करेगें तथा गलतियो की सुधार के लिये अभ्यर्थियो और निर्वाचन अभिकत्र्ता को प्रषिक्षण भी देगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियो एवं उनके इलेक्षन एजेंट को प्रषिक्षण प्राप्त करने के निर्देष दिये है।

31 दिसम्बर तक जोडे जायेगे पात्र मतदाताओ के नाम
निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार स्पेषल समरी रिवीजन 2014 के अंर्तगत एक जनवरी 2014 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र मतदाताओ के नाम 31 दिसम्बर 2013 तक मतदाता सूची मे जोडे जायेगें। राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी संजय सिंह बघेल द्वारा जारी निर्देषो के अनुसार स्पेषल समरी रिवीजन 2014 के दौरान जिले में जेण्डर अनुपात की पूर्ति भी किये जाने के प्रयास किये जायेगें।