शाला भवन एवं छात्रावासो की ब्यवस्थायें दुरूस्त रखे – कलेक्टर

सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्टर मोहनलाल ने षिक्षा के गुणवत्ता सुधार के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओ के शाला भवन तथा छात्रावासो की ब्यवस्थायें भी दुरूस्त रखने के निर्देष दिये है। कलेक्टर ने सोमवार को सर्व षिक्षा अभियान के कार्यो की समीक्षा करते हुये आर0टी0ई0 एक्ट 2009 के तहत शालाओ में की जाने वाली आवष्यक ब्यवस्थाओ वार्षिक कार्ययोजना के स्वीकृत कार्य शाला सुविधा की उपलब्धता नामाकंन शाला के बाहर के बच्चो का प्रषिक्षण हेड स्टार्ट योजना निःषुल्क गणवेष पाठ्य-पुस्तक साईकल वितरण एवं शाला प्रबंधन समितियो के प्रषिक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल, सहायक कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच सहित षिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सर्व शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक मे जानकारी दी गई कि आर0टी0ई0 एक्ट 2009 के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन का मूल्याकन करने के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली की टीम 14 से 18 जनवरी तक सतना जिले के भ्रमण पर रहेगी। भ्रमण में विष्व बैंक के दो, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दो तथा राज्य स्तरीय टीम के 6 सदस्य मिलाकर कुल 10 सदस्यीय टीम द्वारा जिले में सर्व षिक्षा अभियान की योजनाओ के मैदानी स्थिति की समीक्षा करेगी।

कलेक्टर मोहनलाल ने कहा कि सभी शाला भवनो एवं छात्रावासो की साफ-सफाई एवं पुताई की जाये। विद्यालय के समस्त अभिलेख व्ही0ई0आर0 रजिस्टर कैषबुक पासबुक इत्यादि अद्यतन रहे। षिक्षक का नाम एवं मोबाईल नम्बर का लेखन सभी शालाओ मे कराया जाये। मासिक मूल्याकन एवं प्रतिभा पर्व के अभिलेख और उत्तर पुस्तिकाये शाला मे उपलब्ध रहनी चाहिये। शत-प्रतिषत छात्राओ को पाठ्य-पुस्तक गणवेष साईकल का वितरण सुनिष्चित करते हुये डी एवं ई ग्रेड के बच्चो के चिन्हाकन के साथ ही अतिरिक्त कक्षाओ का संचालन भी किया जाये। उन्होने कहा कि पुस्तक मेले के दौरान क्रय की गई पुस्तको की स्टाक इन्ट्री कर ब्यवस्थित रूप से पुस्तकालय संचालित किये जाये। विद्यालयो के शौचालय साफ-सुथरे रहे और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। शाला प्रबंधन समितियो की नियमित बैठके आयोजित की जाये तथा उन्हे चरणबद्ध तरीके से प्रभावी प्रषिक्षण दिया जाये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत सभी विद्यालयो में किचेन शेड बनाये गये है यह सुनिष्चित करे कि भोजन पकाने का कार्य खुले स्थान मे नही करते हुये किचेन शेड के भीतर ही सुरक्षित तरीके से किये जाये। उन्होने कहा कि मध्यान्ह भोजन के नियमित वितरण कार्य पर निगरानी रखे तथा स्व-सहायता समूह द्वारा लापरवाही करने पर उसकी षिकायत जिला पंचायत को उपलब्ध कराये। कस्तूरबा कन्या आश्रम तथा सी0डब्ल्यू0एस0एन0 हास्टल में बच्चो को दी जाने वाली सारी सुविधाये सुब्यवस्थित रहे। जिला षिक्षा अधिकारी अपने स्तर से प्राचार्यो की बैठक कर सभी ब्यवस्थाये सुनिष्चित करायेगें। कलेक्टर मोहनलाल ने कहा कि अभियान के अंर्तगत जिले मे संचालित सभी 69 हेडस्टार्ट केन्द्र विधिवत् रूप से संचालित हो और वहां उपलब्ध कम्प्यूटरो पर नियमित विभागीय कार्य संपादित किया जाये। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर से वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह से शालाओ का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा।